ज्वाला देवी गंगापुरी में संपन्न हुआ छात्र सांसद शपथ समारोह

प्रयागराज।
प्रो0 राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति द्वारा बुधवार  को छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीपार्चन, पुष्पार्चन एवं सरस्वती वन्दना के साथ हुआ तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य  युगल किशोर द्वारा आये हुए अतिथियों का परिचय एवं सम्मान कराया गया। कार्यक्रम की प्रस्ताविकी विद्यालय के छात्र संसद के उपाध्यक्ष  जनार्दन प्रसाद दुबे द्वारा रखी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर ऋषिकांत पाण्डेय (प्रोफेसर दर्शन शास्त्र ,केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद) ,कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी (प्रोफेसर मानविकी शाखा उ. प्र. राजर्षी टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज)रहे।
*कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि प्रो. ऋषिकांत पाण्डेय  द्वारा छात्र संसद एवं कन्या भारती के प्रधानमंत्री, उपप्रधानमंत्री, सेनापति एवं उपसेनापति को शपथ दिलाया गया, तदनन्तर अन्य विभागों के मंत्रियो को कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. सत्यपाल तिवारी जी द्वारा विधि पूर्वक शपथ ग्रहण कराया गया।*
*अनुराग सिंह (प्रधानमंत्री छात्र संसद), अदिति मिश्रा (प्रधानमंत्री कन्या भारती) एवं प्रांजल त्रिपाठी  (अध्यक्ष शिशु भारती) मानवेन्द्र सिंह (उपाध्यक्ष शिशु भारती)चुने गये। वहीं जय गुप्ता एवं कौशिकी श्रीवास्तव उप-प्रधानमंत्री चुने गये दुर्गेश शुक्ला व इंद्राणी सिंह को सेनापति चुना गया।*
विद्यालय में छात्रसंसद की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि ’’ विद्या भारती के विद्यालयों में छात्र संसद का गठन किया जाना छात्रों के सर्वागींण विकास की परिकल्पना का एक अभिन्न अंग है। हम सब की यह सोच रहती है कि हमारे छात्र शैक्षिक विकास के साथ-साथ राजनीतिक, सांस्कृतिक एवं क्रियात्मक रूप से इतने योग्य बने कि विद्यालय से निकलने के बाद वे देश व समाज को नई दिशा दे सकें।’’
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बोलते हुए प्रो. सतपाल ने कहा कि ’’छात्र संसद के माध्यम से विद्यार्थी में उत्तरदायित्व स्वीकार करने की क्षमता आती है तथा वह विद्यालय के अनुशासन, बौद्धिक क्रियाकलाप व खेलकूद की गतिविधियों में सहायक सिद्ध होता है जिससे छात्र का स्वयं विकास तो होता ही है विद्यालय की प्रत्येक गतिविधियां  छात्र के माध्यम से ही सुचारू रूप से संचालित होती है, आज विद्या भारती द्वारा गठित छात्र संसद के इस अभिनव स्वरूप को देखकर मै यह निश्चित रूप से यह कह सकता हूँ कि हमारे ये नौनिहाल विद्यालय के साथ-साथ समूचें देश की भी बागडोर सभालनें में सक्षम हैं’’। विद्यालय के प्रबंधक डॉ आनंद कुमार श्रीवास्तव व अध्यक्ष  शरद गुप्त ने कार्यक्रम की महत्ता बताते हुये छात्रों को यशष्वी होने का आशीर्वचन प्रदान किया।
बहन सोनम विश्वकर्मा ने एकल गीत प्रस्तुत किया तथा आभार ज्ञापन विद्यालय की आचार्या श्रीमती बेबिका राय द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य सरोज सिंह ने किया तथा कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम के साथ हुआ।ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज गंगापुरी के मीडिया प्रभारी दीपक कुमार मिश्र द्वारा यह जानकारी दी गयी

Related posts

Leave a Comment