प्रयागराज ।
प्रो0 राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति के द्वारा संचालित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज गंगापुरी के मीडिया प्रमुख दीपक कुमार मिश्र की विज्ञप्ति के अनुसार विद्या भारती योजना के अंतर्गत होने वाले प्रान्तीय चिन्तन बैठकका शुभारम्भ दिनॉक 11.12.2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 13.12.2024 को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्या भारती पूर्वी उ०प्र० के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद जी, अनुग्रह नारायण मिश्र जी (मंत्री जन शिक्षा समिति, काशी प्रान्त) एवं विद्या भारती पूर्वी उ०प्र० के क्षेत्रीय सह-संगठन मंत्री डॉ० राम मनोहर जी , शेषधर द्विवेदी जी (प्रदेश निरीक्षक भारतीय शिक्षा समिति काशी प्रांत),व विद्यालय प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र जी ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व दीपार्चन किया। तत्पश्चात उपस्थित अधिकारियों के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप विद्यालय व प्रान्त स्तर पर करणीय कार्य हेतु विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। जो निम्नलिखित है-
1. विद्या भारती का लक्ष्य 2. विद्यालय गुणवत्ता विकास 3. आवासीय विद्यालय
4. शिशु वाटिका एवं फाउंडेशनल स्तर 5. छात्र/छात्रा 6. आचार्य एवं प्रधानाचार्य
7. मातृभाषा 8. पूर्व छात्र
9. प्रबन्ध समिति तथा तदूर्ध्व कार्यकता
10. सामाजिक दायित्वबोध 11. चुनौतीपूर्ण क्षेत्र की शिक्षा। 12. शिक्षा क्षेत्र की वर्तमान चुनौतियाँ तथा विद्या भारती की भूमिका
13. सरकारी शिक्षा तंत्र तथा अन्य शैक्षिक संस्थानों से सम्पर्क
सभी प्रधानाचार्यों एवं प्रान्तीय अधिकारियों द्वारा उपरोक्त बिन्दुओं को 2027 तक पूर्ण करने का लक्ष्य लिया गया। इस अवसर पर चिंतामणि सिंह, राज बहादुर दीक्षित, विजय उपाध्याय, डॉ. रघुराज सिंह, शरद गुप्त,जगदीश सिंह, सुमंत पाण्डेय, गोपाल तिवारी, गिरिवर शंकर तिवारी, जनशिक्षा समिति के मंत्रीगण एवं काशी प्रान्त के सभी विद्यालयों के 45 प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।