प्रयागराज।
रज्जू भैया शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंगापुरी रसूलाबाद प्रयागराज में दिनांक 10 /11/2024 को गंगा समग्र के प्रांत संयोजक राकेश मिश्र जी की विज्ञप्ति के अनुसार गंगा समग्र की राष्ट्रीय प्रांतीय टोली की दो दिवसीय बैठक के समापन अवसर पर प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 एवं उसके कार्यकर्ता महासम्मेलन हेतु गंगा समग्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह जी की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित गंगा समग्र के राष्ट्रीय महामंत्री आशीष जी (दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार), राष्ट्रीय संगठन मंत्री . रामाशीष जी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय मिश्र जी एवं राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष चिंतामणि सिंह जी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र जी द्वारा मां गंगा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीपार्चन कर किया गया।
दो दिन तक चलने वाले इस बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष जी, राष्ट्रीय महामंत्री आशीष गौतम जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप जी के निर्देशन में मोक्षदायनी मां गंगा के अविरलता निर्मलता व पवित्रता के निरंतर प्रवाह के लिए महाकुंभ 2025 में समग्रता से सक्रिय जन सहभागिता हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया। इस बैठक में देशभर से आए सभी निश्चित प्रान्तों के पदाधिकारियों द्वारा कार्ययोजना का प्रभावी तरीके से जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों एवं पद्धतियों की भी व्यापक चर्चा हुई। बैठक के प्रारंभिक सत्र में माननीय आशीष गौतम जी ने महाकुंभ के पौराणिक ऐतिहासिक आध्यात्मिक महत्व की चर्चा की जिससे सभी का मार्गदर्शन व मनोबल बढ़ा कि वास्तव में सनातन विचार एवं विरासत वंदनीय है। विश्व प्रसिद्ध महाकुंभ के महात्मा को जन- जन तक पहुंचाने व इसकी परंपरा को बनाए रखने के लिए मां गंगा की अविरलता -निर्मलता को बनाए रखना भी उतनी ही अपरिहार्य है जिसके लिए गंगा समग्र के कार्यकर्ता व्यापक जन जागरूकता के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त किए। गंगा समग्र महाकुंभ 2025 में अपने 5000 कार्यकर्ता के सम्मेलन एवं 40 दिन के निरंतर सेवा सहयोग के लिए व्यापक कार्य योजना स्पष्ट की।
राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष जी ने प्रत्येक कार्यकर्ता को गंगा के अविरलता एवं निर्मलता के प्रति जागरूक करने के लिए न केवल प्रोत्साहित किया बल्कि संगठनात्मक संरचना को भी स्पष्ट रूप से अवगत कराया जिससे सहजतापूर्वक यह पुनीत व्यापक कार्य संपन्न हो सके।
इस अवसर पर संजय जी, ज्ञान जी, प्रवीण जी ,अवध नारायण जी , डा.श्रवण जी,अजय जी अशोक सिंह जी, अमन तिवारी एवं गंगा समग्र के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।