प्रयागराज। सोमवार को ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज गंगापुरी रसूलाबाद प्रयागराज के मीडिया प्रभारी दीपक कुमार मिश्र की विज्ञप्ति के अनुसार विद्यालय में ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यार्थियों के आगमन पर उनका स्वागत कर, सरस्वती वन्दना एवं सुन्दरकाण्ड के साथ शिक्षण कार्य का हुआ शुभारम्भ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र व शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्रों ने माॅ सरस्वती का पूजन एवं सुन्दरकाण्ड का पाठ किया। साथ ही विद्यालय परिवार, समाज और समस्त विश्व के कल्याण की प्रार्थना की। सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। कक्षाओं में कालाॅश व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रधानाचार्य जी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुये कहा कि हम नये उत्साह के साथ पूरी निष्ठापूर्वक सत्र भर अध्ययन-अध्यापन करते हुये समय से अपने पाठ्यक्रम को पूर्ण करेंगें एवं अन्य शैक्षिक गतिविधियों में प्रतिभाग करते हुये अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगें। विद्यालय के प्रबन्धक राकेश सेंगर,अध्यक्ष च्यवन भार्गव व समिति के सभी सदस्यों ने बधाई देते हुये ईश्वर से विद्यार्थियों को स्वस्थ व सबल बनाये रखने की कामना की।
ग्रीष्मावकाश के बाद पहले दिन ही छात्रों में पढ़ाई के प्रति समर्पण व उत्साह दिखाई दिया। इस मौके पर जनार्दन दूबे, बेबिका राय, राजेन्द्र मोहन ओझा, विवेक सिंह, लक्ष्मीनारायण ,जटाशंकर,मीनाक्षी, पूजा, रोली, शिवप्रसाद, लक्ष्मीशंकर, रीता,नीलम एवं सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे।