प्रयागराज| ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज गंगापुरी, रसूलाबाद ,प्रयागराज में बुधवार को प्रातः10:30 बजे बसन्त पंचमी पर्व पर सरस्वती पूजन एवं विद्यारम्भ संस्कार कार्यक्रम विधि विधान पूर्वक हवन व पूजन के साथ सम्पन्न हुआ।
सरस्वती पूजन कार्यक्रम के प्रमुख यजमान राकेश मिश्र जी , राग विराग जी,श्रीमती सीतांशी जी, सतपाल जी,श्रीमती सीतेश्वरी जी विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ,श्रीमती अंजू मिश्रा जी एवं संघ चालक प्रयाग उत्तर श्रीमान लालता प्रसाद जी रहे। कार्यक्रम में समाज के नन्हें- मुन्हें ऐसे भैया/बहिन जो इस सत्र से अध्ययन कार्य प्रारम्भ करने जा रहे हैं, उनका विद्यारम्भ संस्कार (पाटी पूजन) कराकर सर्वप्रथम ’’ऊॅ’’ लिखवाया गया। कार्यक्रम में 105 नन्हें- मुन्हें भैया/बहिनों का विद्यारम्भ संस्कार कराया गया। साथ ही विद्यालय की बहिनों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यालय के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। इसके अतिरिक्त अभिभावकगण, शिक्षक वृन्द एवं गणमान्य नागरिकों ने भी सरस्वती पूजन में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण से हुआ।
*प्रधानाचार्य जी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि नवीन सत्र का प्रवेश फॉर्म दिनांक 14 फरवरी 2024 से 25 फरवरी 2024 तक वितरित होगा।