प्रयागराज: ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज गंगापुरी प्रयागराज में स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण दिनांक 10.12.2023 से प्रारम्भ होकर दिनांक 12.12.2023 को सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण का उद्घाटन 17 स्काउट एवं 17 गाइड के साथ स्काउट ध्वज लगाकर प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र के समक्ष प्रारम्भ हुआ। तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण में ट्रेनिंग काउन्सलर श्रीमती उषा कुशवाहा के द्वारा सेवा, समर्पण, आत्मरक्षा एवं योगासन आदि का बोध कराया गया। स्काउट एवं गाइड ने विद्यालय परिसर में अनेकों तम्बू लगाकर आत्म रक्षा और समाज सेवा का बोध कराने के साथ ही कम संसाधन में भोजन निर्माण आपातकाल में प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण और प्रदर्शन किया गया।विद्यालय के अध्यापक स्काउट कैप्टन अभय श्रीवास्तव व अध्यापिका गाइड कैप्टन रीता विश्वकर्मा ने अपनी – अपनी टोली के प्रशिक्षण को सम्पन्न कराने में सहयोग किया। प्रशिक्षण के समापन में विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने स्काउट एवं गाइड को सलामी देकर ध्वजारोहण कराया।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...