‘ज्वाला देवी गंगापुरी में राखी एवं मेहंदी प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

प्रयागराज। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज गंगापुरी रसूलाबाद में  गुरुवार को राखी एवं मेहंदी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर निर्णायक के रूप में लाॅयन्स क्लब की अध्यक्ष ममता बंसल, सदस्य मिथिलेश , अल्पना  व अरुणा  उपस्थित रहीं।
अतिथि परिचय विद्यालय की आचार्या बेबिका राय ने कराया तथा मीनाक्षी मेहरोत्रा ने राखी एवं मेहंदी की उपयोगिता व महत्ता पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की लगभग 198 बहिनों ने प्रतिभाग किया। जिसमें राखी प्रतियोगिता में साक्षी यादव व मुस्कान गुप्ता(प्रथम स्थान) अंशी व सृष्टि (द्वितीय स्थान) यस्वी व अनुष्का धुरिया (तृतीय स्थान)मेहंदी प्रतियोगिता में अनामिका राय (प्रथम स्थान) पारुल यादव (द्वितीय स्थान)साधना प्रजापति ने (तृतीय स्थान)प्राप्त किया तथा शांभवी यादव व गौरी शुक्ला को लाॅयन्स क्लब की तरफ से सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। लायंस क्लब की सदस्यों ने बहनों के द्वारा हस्त निर्मित राखियों का अवलोकन किया साथ ही आशीर्वचन देते हुये सभी को हस्त निर्मित एवं स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया। सीमा सुरक्षा पर तैनात जवानों को भेजने के लिए विद्यालय की बहनों द्वारा बनाई हुई लगभग 300 राखियों को लायंस क्लब की सदस्यों द्वारा एकत्रित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य  युगल किशोर मिश्र  ने कार्यक्रम हेतु विद्यालय की आचार्या दीदियों व लायंस क्लब की सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अनीता त्रिपाठी, पायल जायसवाल, रागिनी श्रीवास्तव, श्रद्धा श्रीवास्तव शिल्पा सिंह आदि उपस्थित रहीं।

Related posts

Leave a Comment