प्रयागराज। प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज सिविल लाइन्स में सोमवार को प्रान्तीय वैदिक गणित प्रतियोगिता में छह स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र के अनुसार सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज कादीपुर, सुल्तानपुर में 09 व 10 जनवरी 2021 तक आयोजित प्रान्तीय वैदिक गणित प्रतियोगिता में ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज सिविल लाइन्स प्रयागराज के छात्रों ने अपनी मेधा शक्ति का चमत्कारिक प्रदर्शन कर सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर छह स्वर्ण पदक जीते। प्रतियोगिता में वैदिक गणित प्रश्नमंच किशोर वर्ग से उज्ज्वल सिंह, कृष्ण कान्त पाण्डेय, पीयूष मिश्र एवं तरूण वर्ग में प्रांजल सिंह, मृत्युंज मौर्य व नितिन तिवारी रहे।
प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों की इस अभूतपूर्व सफलता पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक रमेश, काशी प्रान्त के प्रान्त संगठन मंत्री डाॅ. राम मनोहर, क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख विजय उपाध्याय, मंत्री डाॅ. रघुराज प्रताप सिंह, काशी प्रान्त के प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र, प्रबन्ध समिति एव समस्त आचार्य बन्धुओं ने हर्ष व्यक्त करते हुये छात्रों एवं उनकी तैयारी में लगे वैदिक गणित के सह क्षेत्रीय प्रमुख एवं विद्यालय के आचार्य शिवशंकर को बधाई दी और साथ ही विजयी छात्रों का विद्यालय में माल्यार्पण कर तथा उनका मुॅह मीठा कराकर सम्मानित भी किया।