ज्योतिषाचार्य सत्येंद्र कुमार ग्लोबल टाप-10 अवार्ड से सम्मानित

प्रयागराज। प्रयागराज के विख्यात ज्योतिषाचार्य सत्येंद्र कुमार शुक्ला को  ग्लोबल टॉप -10 अवार्ड से  विज्ञान भवन, दिल्ली में सम्मानित किया गया है।   ज्योतिषाचार्य सत्येंद्र कुमार ज्योतिष जगत में प्रयागराज का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि न्याय के देवता शनि महाराज का प्रभाव है। वर्ष 2024 मे शनि कोई राशि परिवर्तन नहीं करेंगे. हालांकि, इस साल शनि की स्थिति में बदलाव होता रहेगा। उन्होंने बताया कि 29 जून, 2024 से 15 नवंबर, 2024 तक शनि वक्री अवस्था में रहेंगे। आचार्य ने बताया कि  11 फ़रवरी, 2024 से 18 मार्च, 2024 के दौरान शनि अस्त रहेंगे। आचार्य सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि 18 मार्च, 2024 को शनि उदित होंगे। साल 2024 में शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव कुंभ, मकर, और मीन राशि पर रहेगा। वहीं, कर्क और वृश्चिक राशि शनि की ढैय्या से परेशानी रहेंगी। शनि की साढ़ेसाती और ढैया के बुरे प्रभाव के चलते इन पांच राशियों के जीवन में उथल-पुथल मच सकती है। ज्योतिषाचार्य सत्येंद्र कुमार शुक्ला जी बताते हैं।जो लोग शनि साढ़े साती, शनि महादशा और शनि ढैय्या से गुज़र रहे हैं। उन्हें आने वाले साल 2024 में ज़्यादा सावधान रहने जरूरत  है. क्योंकि उन्हें अपने जीवन में काफ़ी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। शनि महाराज अनुशासन, ज़िम्मेदारी, और कड़ी मेहनत पर अपने प्रभाव के लिए जाने जाते है।

Related posts

Leave a Comment