ज्ञानवापी मस्जिद के वजू में शिवलिंग मिलना मुस्लिम आक्रांताओं के छेड़छाड़ का स्पष्ट प्रमाण: देवेन्द्र नाथ मिश्र

प्रयागराज। उच्च न्यायालय के आदेश पर हुए सर्वे में ज्ञानवापी मस्जिद के वजू खाने में 12.8/4 फिट की शिवलिंग का तालाब से पानी खाली कराने पर मिलना इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि मुस्लिम आक्रांताओं ने हिन्दुओं के मंदिरो के साथ गम्भीर खिलवाड़ किया था।
उक्त विचार काशी प्रांत भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के संयोजक देवेन्द्र नाथ मिश्र ने सोमवार को वाराणसी से लौटते हुए व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 353 वर्ष तक हिन्दुओं को उनके मूल धार्मिक अधिकार से वंचित किय़ा गया। हिंदुस्तान के सैकड़ों मंदिर इन अधर्मी आततायियों द्वारा नष्ट कर अक्षम्य अपराध किया गया है।

उन्होंने कहा कि आज सांसद असदुद्दीन ओवैसी द्वारा दिये गये भड़काऊ और गैर जिम्मेदाराना बयान का मैं कड़ी निंदा करते हुए न्यायालय से आग्रह करता हूं कि स्वतः संज्ञान लेकर तत्काल कड़ी कार्यवाही करे और ऐसे देशद्रोही एवं घृणित राजनीति कर समाज में वैमनस्य फैलाने वाले सांसद की संसद सदस्यता रद्द करें। उन्होंने कहा कि मेरी सभी से अपील है कि शांति और सौहार्द का वातावरण बनाए रखें।

श्री मिश्र ने बताया कि आज की जांच में मिले जल सर्प और शिवलिंग के मिलने पर लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। खुशी व्यक्त करने वालों मे राजेंद्र पाण्डेय, सीताशरण शास्त्री, जयवर्धन त्रिपाठी, अमरेन्द्र नाथ मिश्र, रमेश पासी, श्याम हेला, चन्द्रमा यादव, मनोज शर्मा, सुभाष वैश्य, आशीष शुक्ल, आशीष मौर्य, संतोष कुशवाहा, राजेश सोनकर, नामित शर्मा, संदीप भट्ट, सविता मिश्रा, अर्चना शुक्ला, आभा द्विवेदी, क्षमा दुबे, मृदुला पाण्डेय, आंचल ओझा आदि रहे।

Related posts

Leave a Comment