प्रयागराज। भारतीय विश्वविद्यालय संघ (नई दिल्ली) के जॉइन्ट सेक्रेट्री डॉ आलोक कुमार मिश्रा के प्रयागराज आगमन पर इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रांगण में विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव से औपचारिक मुलाकात हुई ।
शिक्षा सुधार संबंधी विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई । जिनमे मुख्यतया, युथ पार्लियामेंट विश्वविद्यालय में कराया जाए, नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षा सुधार, कौशल विकास शिक्षण शास्त्र की आवश्यकता, NIRF रैंकिंग को कैसे बढ़ाया जाए, परिवर्तनात्मक समावेषी अनुसंधान जो कि वर्तमान आवश्यकताओं को पूर्ण करे कि शुरूआत कैसे हो , के साथ साथ शिक्षण व्यवस्था ऐसी हो जो राष्ट्रहित में बनने वाले रणनीति को पोषित करे , आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई ।
कुलपति ने डॉ मिश्रा को मोमेन्टो और अकादमिक कैलेंडर से सम्मानित किया । साथ ही कुलपति ने विश्वविद्यालय में शैक्षणिक माहौल को और उच्च करने, विश्वविद्यालय में हो रहे विकास के कार्य, साइंस फकेलिटी को और विकसित करने के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा आने वाले समय मे विश्वविद्यालय और ऊचाइयों पर जाएगा ऐसा विष्वास जाहिर किया ।