प्रयागराज। रविवार को जैन विद्यालय प्रयागराज में ग्रैंड बाल मेला का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ उमेश चंद्र केसरवानी महापौर के द्वारा भगवान की प्रतिमा के आगे दीप जलाकर किया गया। ग्रैंड बाल मेला में बच्चों द्वारा गेम प्रदर्शनी मौज मस्ती के लिए झूले खाने पीने के समान आदि के स्टाल लगाए गए जो कि बच्चों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ दिखाई दिया इस कार्यक्रम में विद्यालय की अध्यापिकाओं द्वारा भरपूर सहयोग किया गया यह कार्यक्रम स्थल जीरो रोड जैन विद्यालय परिसर में संपन्न हुआ। जैन विद्यालय के अध्यक्ष आनंद प्रकाश जैन, प्रबंध कमेटी के सदस्य/ कोषाध्यक्ष प्रद्युम्न जैन, प्रधानाचार्या श्रीमती माधुरी जैन, उप प्रधानाचार्या अरुणा मिश्रा,मंत्री प्रबंधक मृदुला जैन , उप मंत्री अखिलेश चंद्र जैन ,डॉक्टर संतोष जैन, टीना अरोड़ा, सुजाता केसरवानी, अचला श्रीवास्तव, माया सिंह, सीमा जैन, अर्चना जैन, अनुप चंद्र जैन, अरूण जैन,प्रमोद जैन, सुनील जैन, डॉली जैन, संगीता जैन, जैन समाज के अध्यक्ष दिनेश जैन, जैन समाज के महामंत्री राजेश जैन ,आलोक, निर्मल जैन, अमित जैन ,विकास जैन, रूपेश जैन, महिला मंडल, संपूर्ण जैन समाज, स्कूल के बच्चों के साथ अभिभावकगण आदि मौजूद रहे ।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...