जेलेंस्की की यात्रा से पहले जर्मनी का बड़ी सैन्य मदद का एलान

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को इटली पहुंचकर वहां की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और राष्ट्रपति सर्जियो मैटारेला से मुलाकात की। जेलेंस्की ने दोनों नेताओं से यूक्रेन को सैन्य और आर्थिक सहायता की मांग की, उन्हें इसके लिए आश्वासन भी मिला है। जेलेंस्की ने वेटिकन पहुंचकर पोप फ्रांसिस से मुलाकात कर यूक्रेन में युद्ध की स्थिति के बारे में उन्हें बताया।

जेलेंस्की ने पोप से यूक्रेन को नैतिक समर्थन जारी रखने का अनुरोध किया। पोप यूक्रेन में शांति के पक्षधर हैं। जेलेंस्की रविवार को जर्मनी जाएंगे। जेलेंस्की की यात्रा से पहले जर्मनी ने यूक्रेन को तीन अरब डालर की सैन्य सहायता का एलान किया है। इस सहायता में टैंक, एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम और गोला-बारूद दिए जाएंगे।

‘यूक्रेन को जब तक सहायता की जरूरत होगी, तब तक उसे दी जाएगी’

जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस ने कहा है कि सहायता की यह घोषणा प्रदर्शित करती है कि हम यूक्रेन के प्रति संवेदनशील हैं। यूक्रेन को जब तक सहायता की जरूरत होगी, तब तक उसे दी जाएगी। जर्मनी यूरोप का सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है। जेलेंस्की इससे पहले यूक्रेन युद्ध शुरू होने से ठीक पहले फरवरी 2022 में जर्मनी गए थे। युद्धकाल में रविवार को जर्मनी का उनका पहला दौरा होगा। बर्लिन में उनकी मुलाकात जर्मन चांसलर ओलफ शुल्ज से होगी।

लुहांस्क में यूक्रेन ने दागीं स्टार्म शैडो मिसाइलें

रूस ने कहा है कि यूक्रेन के लड़ाकू विमान ने शनिवार को ब्रिटिश स्टार्म शैडो मिसाइल से लुहांस्क के दो कारखानों पर हमला कर उन्हें नुकसान पहुंचाया है। यूक्रेनी विमान ने इन कारखानों पर दो क्रूज मिसाइलें दागीं। स्टार्म शैडो 250 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक मार करने वाली वे मिसाइलें हैं जिन्हें देने का इसी सप्ताह ब्रिटेन ने एलान किया था। लुहांस्क पूर्वी यूक्रेन का प्रांत है जिसके ज्यादातर हिस्से पर रूसी सेना का कब्जा है। इसके कुछ हिस्से पर रूस समर्थित विद्रोहियों ने 2014 में ही कब्जा कर लिया था।

Related posts

Leave a Comment