जेईई मेन परीक्षा में फिट्जी प्रयागराज सेंटर के राहुल सिंह टॉपर

प्रयागराज ।  नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी ने जेईई मेन परीक्षा के परिणाम सोमवार को घोषित किया। फिट्ज़ी प्रयागराज के टू ईयर क्लासरूम प्रोग्राम के राहुल सिंह ने 99.89 पर्सेटाइल प्राप्त कर प्रयागराज जनपद में शीर्ष स्थान हासिल किया। प्रयागराज जनपद से शीर्ष 20 सर्वश्रेष्ठ पसेंटाइल वाले छात्रों में कम से कम 15 फिट्ज़ी प्रयागराज के विद्यार्थी है।
राहुल सिंह (99.89). यशवर्धन वर्मा (99.46), मानसस देवरा (99.32) नकुल सक्सेना ( 99.28) पलाश कोहली (99.28). देवांश सिंह (99.11), श्रेयांस श्रीवास्तव ( 98.24), सहर्ष कुमार (97.82), लक्ष्य कुमार (98.06) प्रखर श्रीवास्तव (97.92), शान कपूर (97.88), आदित्य सिंह (97.82), निखिल कुमार शर्मा (97.50), शशांक शेखर मिश्रा (97.35) इत्यादि रहे।
अब तक प्राप्त परिणामों में 6 छात्रों ने 99 से ऊपर पसेंटाली निकाली और 56 छात्रों ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिये निर्धारित कट ऑफ पसेंटाली से ऊपर अंक प्राप्त किये।
लगातार 9 सालों से फिट्जी प्रयागराज प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रयागराज जनपद में सर्वाधिक सफल छात्र साल दर साल देता चाला आ रहा है।
राष्ट्रीय स्तर पर फिट्जी के छात्र सौमित्र गर्ग ने शीर्षस्थ स्थान प्राप्त किया और फिट्ज़ी के 23 छात्रों ने शीर्ष 100 छात्रों में अपना स्थान बनाया। फिट्ज़ी के कई छात्रों ने अलग राज्यों और जनपदों में सर्वश्रेष्ठ पसेंटाइल प्राप्त की।
टॉपर्स और मेरिटधारी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए फिट्जी प्रयागराज के सेंटर हेड अनूप श्रीवास्तव ने भरोसा जताया कि जीवन के शुरूआती समय में फिट्जी द्वारा तैयार किया गया आधार विद्यार्थियों को हर चुनौती का सामना हिम्मत और साहस के साथ करने में मदद करेगा। हमें अपने छात्रों पर गर्व है और मैं आगामी जेईई मेंस और एडवांस परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन के लिये सभी छात्रों को शुभकामनाएं देता हूँ।

Related posts

Leave a Comment