जूनियर अधिवक्ताओं के लिए शुरू होगी प्रशिक्षण कार्यशाला : आईके चतुर्वेदी

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बेंच का होगा पुरजोर विरोध

विमलेश मिश्र

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आई.के. चतुर्वेदी ने चुनाव से सम्बंधित अपनी प्राथमिकताएं बताईं।
प्रेस क्लब में पत्रकारों से बात करते हुए आई. के. चतुर्वेदी ने कहा कि अगर वह चुनाव में जीतते हैं तो जूनियर एवं युवा अधिवक्ताओं को तवज्जो दी जाएगी। जूनियर अधिवक्ताओं के लिए नियमित रूप से प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि मेरे कार्यकाल में दौरान यदि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की बेंच का प्रस्ताव आएगा तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। कहा कि फ्रेश मुकदमो की लिस्टिंग की समस्या व निस्तारण बना इफेक्टिव हियरिंग के होगा। हाईकोर्ट का फोटो सेंटर यदि खुलता है तो उस दशा अधिवक्ताओं को सिर्फ 70 प्रतिशत की धनराशि ही देय होगी। सूचीबद्ध फ्रेश मुकदमों को अन्य कोर्ट में स्थानांतरित कराकर उसी दिन मुकदमों का निस्तारण होगा। फ्रेश मुकदमे हर हाल में तीसरे दिन सूचीबद्ध करने की व्यवस्था होगी। अग्रिम, छोटी एवं बड़ी जमानतों के लिए अलग-अलग कोर्ट की व्यवस्था होगी। चतुर्वेदी ने कहा कि मैंने उपाध्यक्ष एवं बार कौंसिल के सदस्य के रूप अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में ही वकीलों की मृत्यु पर पांच लाख की धनराशि देने का प्राविधान लागू कराया था, जो अब तक क्रियान्वित है।
पत्रकार वार्ता में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष आशुतोष तिवारी, पूर्व संयुक्त सचिव रिंकू सिंह, नागेश्वर दत्त पांडेय, राहुल मिश्र, रमेश पांडेय, राम मिलन शर्मा एवं लल्ला भैया आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment