जुआ खेलते सात दबोचे गए, नगदी व ताश के पत्ते बाइक बरामद

लालगोपालगंज । नवाबगंज पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर नगदी ताश के पत्ते व मोटरसाइकिल बरामद करते हुए लिखा पढ़ी किया।
 प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज संजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर चौकी प्रभारी लालगोपालगंज मुन्ना सिंह कुशवाहा जुआरियों के खिलाफ चेकिंग कर रहे थे इसी बीच मुखबिर की सूचना पर लालगोपालगंज शिव टोला के पास रज्जब अली मकान पर छापा मारकर जुआ खेल रहे अजय केसरवानी, गौरव अग्रवाल, विजय यादव, विनोद केसरवानी, जितेंद्र कुमार, हरी किशन दास, मोहम्मद सलमान निवासी दनियालपुर लालगोपालगंज को गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से  18890 नगद व 52 ताश के पत्ते दो मोटरसाइकिल बरामद करते हुए लिखा पढ़ी किया।

Related posts

Leave a Comment