प्रयागराज। जीवन में अनुशासन का बड़ा महत्व है, यही बात आप गाड़ी चलाते समय या पैदल चलते समय भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि ‘दुर्घटना से देर भली’ अर्थात कभी भी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। रेलवे फाटक बंद होने पर कभी भी पार करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।
यह बातें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.आनंद शंकर सिंह ने बुधवार को मैत्रेयी साहित्यिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था एवं सड़क सुरक्षा एवं राजमार्ग मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में ईश्वर शरण डिग्री कालेज में आयोजित सड़क सुरक्षा-जीवन सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मद्यपान करके गाड़ी नहीं चलाना चाहिए, इससे आप अपने साथ दूसरे की जान को भी खतरा पहुंचा सकते हैं।
कार्यक्रम से पूर्व संस्था के महासचिव धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो.आनंद शंकर सिंह को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इसके उपरांत उपस्थित लोगों ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें यातायात सम्बंधी नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सड़क के नियमों का पालन करके ही दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। प्रवक्ता डाॅ. विभा मिश्रा, डाॅ. आदित्य सिंह डाॅ. राजकुमार श्रीवास्तव, डाॅ. अंजना श्रीवास्तव ने बताया कि गाड़ी चलाते समय गाड़ी का लाइसेंस, इंश्योरेंस एवं गाड़ी के सभी कागजात हमेशा अपने साथ रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें एवं स्टाॅप लाइन से पहले ही गाड़ी रोक दें। ऐसा करने से आप होने वाली दुर्घटनाओं से बच सकते हैं। कार्यक्रम में संस्था की नंदिता अदावल, नीता श्रीवास्तव, मिली कुमारी, शिखा व अन्य लोग उपस्थित रहे। संस्था के महासचिव धीरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।