प्रत्येक दिनों की भांति कार्यकर्ताओं और आमनागरिको से मिलकर पूछा हालचाल
भाजपा-अपनादल-निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं से चर्चा कर किया समीक्षा
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव २०२२ का प्रयागराज में मतदान सम्पन्न हो चुका है। मतदान के अगले दिन जहां प्रत्याशी व कार्यकर्ता अक्सर थकान दूर कर आराम फरमाते थे। वही बारा विधानसभा प्रत्याशी बाचस्पति २७ फरवरी को हुए मतदान में भारी संख्या में मतदाताओं ने जो अपने मत का प्रयोग शांतिपूर्ण तरीके से किया उसके लिए अपना दल भाजपा निषाद पार्टी संयुक्त प्रत्याशी वाचस्पति ने घूरपुर,जसरा,बारा, शंकरगढ़,नारीबारी,जारी व गौहनिया आदि जगहों पर पूर्व के दिनों की भांति कार्यकर्ताओं आमनागरिक सभी मतदाताओं से मिलकर आभार व्यक्त किया और प्रदेश में भाजपा की सरकार आने की बात भी जनता से कही। २७ फरवरी को हुए मतदान के बाद प्रत्याशी बाचस्पति अपने जीत से आश्वस्त दिखें। और जगह-जगह भाजपा-अपनादल-निषाद पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया है। इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि मतदान के दिन मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। साथ ही क्षेत्र की जनता ने सहज-सरल प्रत्याशी बाचस्पति को जो मत रूपी आशीर्वाद दिया है, वह बेहद अमूल्य है। हमारे प्रत्याशी विधायक बनने के बाद क्षेत्र का विकास कर मतदाताओं व क्षेत्र के विकास के कर्तव्य को पूरा करेंगे ऐसा विश्वास है। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, सुभाष सिंह पटेल, धर्मराज पाल,प्रदीप कुमार मिश्र, मिथिलेश पांडेय, धीरेन्द्र मिश्र आदि प्रमुख रूप से रहे।