जिले शिक्षकों का वेतन तत्काल होगा जारी, रविवार के कार्य मिलेगा प्रतिकर अवकाश-एकजुट

प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) प्रयागराज के आह्वान पर अपार आई डी कम जनरेट होने या न होने के कारण  जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा पूरे जनपद के शिक्षकों के रोके गए वेतन के विरोध में 06 .02.2025 को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन का संज्ञान लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज ने आज उ० प्र० मा० शिक्षक संघ (एकजुट) के जिला अध्यक्ष श्री देवराज सिंह को वार्ता के लिए आमंत्रित किया।
इस क्रम में वार्ता सकारात्मक और सफल रही जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज ने तत्काल प्रभाव से वेतन जारी करने का आदेश दिया तथा  दिनांक 02.02.2025 दिन रविवार को विद्यालय खोले जाने के लिए प्रतिकर अवकाश देने का भी आदेश जारी किया।
जिला मंत्री डी पी यादव ने बताया कि मांग पूरी हो गई है धरने को संगठन ने स्थगित कर दिया है।
जिला कार्यकारिणी के इस सफल प्रयास और कार्य के लिए मऊ जनपद के जिला सम्मलेन में शिरकत कर रहे संगठन के प्रदेश संरक्षक डॉक्टर हरिप्रकाश यादव और वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा ने इसे शिक्षकों की एकजुटता की जीत बताते हुए जिला अध्यक्ष और जिला मंत्री के कार्य की सराहना की और सभी शिक्षकों को बधाई दिए।
इस वार्ता में प्रदेशीय मंत्री  तीर्थ राज पटेल, संदीप शुक्ल प्रदेश आय व्यय निरीक्षक  सुरेन्द्र प्रताप सिंह प्रदेश मीडिया प्रभारी सुधाकर ज्ञानार्थी जिला संरक्षक लालमणि यादव जिला मंत्री डी. पी. यादव मंडल अध्यक्ष  मिथलेश मौर्य जिला उपाध्यक्ष श्रीमती गार्गी श्रीवास्तव आशीष गुप्ता विजय विद्रोही अनुभान सिंह रुपचंद गौतम अशोक पटेल सुरेन्द्र सिंह आदि शिक्षक साथी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment