जिले में नौ मार्च से चलेगा क्षय रोगी खोज अभियान

 घर-घर खोजे जाएंगे टीबी मरीज
चीफ रिपोर्टर
प्रयागराज ।  राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में जिले  में नौ  मार्च से सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान ( एक्टिव केस फाइंडिंग ) चलाया जाएगा । इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों को टीबी रोग के प्रति जागरूक करेगी और जिनमें लक्षण नजर आएंगे उनके बलगम की जांच भी कराएगी । इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं ।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ ए.के तिवारी ने बताया कि शासन स्तर पर दिए गए निर्देश के क्रम में जिले में नौ  मार्च  से टीबी रोगियों को  खोजने का अभियान शुरू होगा जो 22 मार्च तक चलाया जाएगा। दस दिनों तक चलने वाले इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम जनपद की  कुल आबादी की 20% आबादी के शहरी एवं ग्रामीण बस्ती तथा हाई रिस्क क्षेत्र  में घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करेगी साथ ही नारी निकेतन, वृद्धा आश्रम, जेल में भी विशेष अभियान चलाकर जाँच की जाएगी । जांच के बाद जिसमें टीबी की पुष्टि होगी उनका विभाग द्वारा  निशुल्क इलाज कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम जहां कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए टीबी के मरीजों की पहचान  करेगी वहीं  कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को  मास्क लगाने, दो  गज की दूरी का पालन करने, सेनिटाइजर से बार-बार हाथ धोने व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाने का सुझाव दिया जाएगा |  इसके साथ ही कोविड टीका लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि यदि किसी को दो  हफ्ते से ज्यादा समय से खांसी आ रही हो,  खांसते समय खून आता हो, सीने में दर्द तथा बुखार एवं वजन कम होने की शिकायत हो तो वह  बलगम की जांच अवश्य कराएं। सरकारी अस्पतालों में यह जांच निशुल्क कराई जाती है।
जिला समन्वयक एस के सैमसंग एवं पी.पी.एम समन्वयक आशीष सिंह ने बताया कि अभियान की तैयारी शुरू कर दी गयी है । इसी क्रम  में आशा कार्यकर्ताओं  एवं ए.एन.एम को प्रशिक्षित कर कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है । विभागीय मेडिकल ऑफिसर को  भी प्रशिक्षण किया जायेगा । इसके साथ ही डिस्ट्रिक्ट टास्क फ़ोर्स की बैठक व प्रेसवार्ता आदि का भी आयोजन किया जायेगा ताकि अभियान को सफल बनाया जा सके ।

Related posts

Leave a Comment