जिला सर्विलांस अधिकारी ने दी जानकारी

कौशाम्बी ! डॉ हिन्द प्रकाश मणि द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों का नमूना जांच हेतु लिया जा रहा है और जब तक जांच का परिणाम नहीं आ जाता है तब तक अपने को कोरोना संदिग्ध समझे और सख्त होम कोरेन्टाइन में रहें यदि ऐसा नहीं करते तो उनके विरुद्ध एपिडेमिक एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी और जिन लोगों का नमूना जांच हेतु भेजा गया है वे अपना परिणाम जानने हेतु संबंधित ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से सम्पर्क करें आज 20 धनात्मक मरीज पाए गए हैं जनपद में अब तक कुल 890 केश कोरोना पाजटिव पाए गए हैं जिनमे से 542 केश ठीक हो चुके हैं एवं 130 केशों का होम ऐशोलेशन पूर्ण हो चुका है 12 कोविड 19 धनात्मक मरीज की मृत्यु हो चुकी है वर्तमान में जनपद में 206 केश एक्टिव हैं जिसमे 19 मरीज डीएच आईशोलेशन में भर्ती हैं 47 मरीज स्तर 1 चिकित्सालय में पांच स्तर 3 चिकित्सालय में भर्ती हैं जिन्हें उपचारित करने की कार्यवाही की जा रही है जिला सर्विलांश अधिकारी डॉ मणि ने समस्त नागरिकों से अपील की है कि जिन लोगों को बुखार,खाँसी,जुकाम एवं सांस लेने में तकलीफ हो तो तत्काल कंट्रोल रूम के नम्बर पर सम्पर्क करें सभी लोग उचित दूरी बनाए रखें आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें जिससे कोरोना से संबंधित अपडेट हो सके जिला सर्विलांश अधिकारी के नेतृत्व में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित कंट्रोल रूम संचालित है जिनके नम्बर 05331232796,7080039571,हैं।

Related posts

Leave a Comment