प्रयागराज : जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने गुरूवार को शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत ‘‘पिंक रैली’’ को हरी झण्डी दिखाकर प्रारम्भ किया, जिसमें जनपद के कुल 22 ब्लाक की प्रत्येक ब्लाक की 70 शिक्षिकाएं अर्थात कुल लगभग 1200 शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। पिक रैली चन्द्रशेखर आजाद पार्क से मदन मोहन मालवीय चैराहा से सिविल लाइन हनुमान मंदिर चैराहा से मेडिकल चैराहा से बालसन चैराहा होते हुए पुनः चन्द्रशेखर आजाद पार्क मूर्ति के पास समाप्त हुआ। पिंक रैली में पिंक रंग की कपड़े पहन कर महिलाओं ने अपने दोपहिया वाहन यातायात के नियमों का पालन करते हुए वोटरों को जागरूक करने के लिए स्लोगनों के माध्यम से लोगो को जागरूक किया। रैली का नेतृत्व सुश्री प्रज्ञा सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर ने किया। इस अवसर अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम शुभम श्रीवास्तव, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी तथा स्वीप कार्यक्रम के अनुपम परिहार, अनुरागिनी सिंह, दीपिका, अमरनाथ एवं संगीता सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...