जिला अस्पताल के बांउड्री के बगल में हो रहा अवैध निर्माण तहसील प्रशासन मौन ?

कौशांबी ! कौशांबी जिला अस्पताल की बांउड्री से सड़क के बीच लगभग 50 फिट लोक निर्माण विभाग की जमीन खाली पड़ी है। इसमें लम्बे अर्से से एक भूमाफिया कब्जा कर रहा है। फर्जी अभिलेख के सहारे तहसील प्रशासन से साठगांठ कर भूमाफिया आठ दुकान का निर्माण पहले ही कर चुका था। इस सप्ताह माफिया ने फिर तहसील प्रशासन व लेखपाल से साठगांठ कर दो दुकान का निर्माण करवा लिया है। धीरे-धीरे 12 दुकानों का निर्माण कर चुका है। सबसे मजेदार बात यह है कि खुलेआम अफसरों के नाक के नीचे हुए अवैध निर्माण पर आला अफसर भी मौन बने हुए है। कस्बाईयो का कहना है भूमिधर जमीन निर्माण करने पर लेखपाल पहले नक्सा परमिशन देखने पहुँच जाते है,लेकिन अवैध निर्माण में नक्सा परमिशन देखने नहीं गए। जबकि मामले की शिकायत एसडीएम से किया था। लेकिन भूमाफिया के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं हो सकी है। मामले की शिकायत लोगों ने डीएम से की है।

Related posts

Leave a Comment