जिला अपराध निरोधक समिति द्वारा बसंत पंचमी पर मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्वयं सेवा देकर प्रशासन का सहयोग किया

प्रयागराज|  माघ मेला 2024 के चतुर्थ स्नान पर्व बसंत पंचमी पर दिनांक 14 .2 .2024 को जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज के लगभग 800 स्वयंसेवकों ने मेला क्षेत्र एवं नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्वयं सेवा देकर प्रशासन का सहयोग किया/ मेला क्षेत्र में संगम स्नान घाट, यमुना पट्टी ,गंगा पट्टी, सभी  पुल के साथ दशा सुमेध घाट , अरेल घाट, सोमेश्वर घाट ,झूंसी घाट, बड़े हनुमान जी ,प्रशासन चौराहा, काली सड़क प्रवेश मार्ग, लाल सड़क वापसी मार्ग एवं पार्किंग एरिया में स्वयं सेवा के साथ ही नगर के विभिन्न बस स्टेशनों एवं रेलवे स्टेशनों पर पूरी मुस्तादी के साथ प्रशासन का सहयोग किया /प्रातः काल 4:00 बजे से ही समिति के सचिव  संतोष कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में स्वयंसेवकों ने ड्यूटी लिस्ट के अनुसार अपने-अपने निर्धारित स्थल पर स्वयं सेवा समर्पित की /कैंप के संचालन में मुख्य रूप से श्रीमती भावना त्रिपाठी, सतीश चंद्र मिश्र ,पीके Sinha ,अखिलेश जैन, सोमेश्वर शर्मा ,शोएब आलम , चमन,श्रीवास्तव, यासीन अहमद, दानिश, शकील अहमद खान हिंदुस्तानी, कयामुद्दीन  निसार अहमद, सचिन केसरवानी सतीश साहू गणेश मोहन श्रीवास्तव कुणाल जायसवाल, अभी श्रीवास्तव रमेश चंद्र यादव आनंद सिंह सुभाष चंद्र जायसवाल, दिग्विजय सिंह ,प्रिया मिश्रा ,प्रियंका पाराशर, कुलदीप धर ,प्रशांत सिंह ,विशाल श्रीवास्तव, संदीप सोनी, राम सजीवन अजय कुमार,  लालचंद यादव शिवम शुक्ला ,सोनिका केसरी, उषा सिंह, कमला देवी आदि सदस्यों के साथ समिति के अनेक पदाधिकारी के साथ नैनी मंडल के रामबाबू सिंह व झूसी के आनंद सिंह का भी विशेष योगदान रहा स्वयं सेवा के साथ नहाने के लिए आए हुए तीर्थ यात्रियों को भोजन एवं चाय की भी व्यवस्था की गई समिति के सचिव ने स्वयंसेवकों से आगामी तीन पर्वों पर इसी प्रकार प्रशासन का सहयोग देने की बात कही |

Related posts

Leave a Comment