प्रयागराज । नगर में सुचारू यातायात संचालन ,साइबर अपराध से रोकथाम एवं नारी सशक्तिकरण की जानकारी जनमानस के बीच में प्रचारित करने के उद्देश्य से जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज द्वारा नगर के सिंधु विद्या मंदिर एलोपी बाग में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया/ गोष्ठी की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक निर्मल तुलसियानी जी द्वारा की गई /विशिष्ट अतिथि के रूप में थाना प्रभारी दारागंज ब्रजकिशोर गौतम ,यातायात प्रभारी संतोष कुमार सिंह, महिला प्रभारी विनीता पटेल, साइबर सेल के प्रभारी जयप्रकाश, समिति वरिष्ठ अधिकारी अजीत सिंह आदि उपस्थित रहे /समिति के सचिव संतोष श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत करते हुए छात्रों में यातायात, साइबर अपराध व नारी सशक्तिकरण की जानकारी को आवश्यक बताया /यातायात प्रभारी ने यातायात नियमों के प्रति, विनीता पटेल ने नारियों के अधिकारों के प्रति एवं जयप्रकाश ने साइबर अपराध की रोकथाम हेतु सम्यक जानकारी दी/ अध्यक्ष निर्मल तुलसियानी ने समिति के इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए इसे एक आवश्यक कार्य बताया/ गोष्ठी में विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों को सम्मानित भी किया गया/ गोष्ठी का संचालन संगठन सचिव सतीश चंद्र मिश्र द्वारा किया गया /समिति की महिला प्रकोष्ठ प्रभारी कंचन चंद्रा ने इस गोष्ठी का समायोजन करवाया/ गोष्टी को सफल बनाने में समिति के संदीप सोनी, राहुल मिश्रा, राजेश निषाद ,शुभम चंद्र ,अमन कुमार, अश्विनी कुमार, श्री चंद्र, आशु ,स्वतंत्र तिवारी, प्रकाश दुबे, का विशेष योगदान रहा /समिति के द्वारा जनपद के लगभग 40 विद्यालयों में जाकर छात्रों के बीच यातायात संचालन साइबर अपराध से रोकथाम एवं नारी शक्ति मिशन के प्रति छात्रों को पूरे मन जागरूक किया
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...