जिला अपराध निरोधक समिति के तत्वाधान में बांटे गए कम्बल

 प्रयागराज ।   जिला अपराध निरोधक समिति के तत्वाधान में प्रयागराज की तहसील मेजा की ग्राम सभा जेवानिया में कम्बल वितरण , मेडिकल चेकअप,नशामुक्ति, बाल श्रम रोकने आदि का विशाल कार्यक्रम संपन्न किया गया।कार्यक्रम के मुख्य संयोजक  अभिषेक तिवारी प्रभारी जमुना पार, जिला अपराध निरोधक समिति एवम् उनकी पत्नी श्रीमती रुचि तिवारी पूर्व ग्राम प्रधान जेवानिया थी।
कार्यक्रम की *अध्यक्षता प्रोफेसर गिरीश चन्द्र त्रिपाठी चेयरमैन उच्च शिक्षा सेवा आयोग एवम् पूर्व वाइस चांसलर बी एच यू ने की ,मुख्य अतिथि अपर महाधिवक्ता उच्च न्यायालय  एम सी चतुर्वेदी  रहे।* विशिष्ठ अतिथि गगन यादव जिला मद्ध निषेद अधिकारी,राकेश द्विवेदी उप श्रम आयुक्त, अपर जिलाधिकारी श्री गुप्ता एवम् क्षेत्राधिकारी मेजा आदि रहे।
कार्यक्रम के दौरान *मद्ध निषेद से संबंधित जादू का कार्यक्रम* प्रस्तुत हुआ और सभी ग्रामवासियों और मंच पर उपस्थित महानुभावों द्वारा *मद्ध निषेद के बारे में शपथ ग्रहण* की गई।उपश्रम आयुक्त द्वारा श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं ,विशेषकर *बाल श्रम* पर प्रकाश डाला गया। जिला अपराध निरोधक समिति के *सचिव  संतोष श्रीवास्तव  द्वारा समिति के कार्यों और उद्देश्य पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला* गया।
 अपने *अध्यक्षीय उद्बबोधन में प्रोफेसर गिरीश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा   कहा गया कि समाज को जितना नुकसान समाज  विरोधी तत्व नहीं पहुंचाते उससे कहीं ज्यादा नुकसान अच्छे लोगो की निष्क्रियता से होता है। अच्छे लोगो को समाज में व्याप्त बुराईयों का खुल कर विरोध करने हेतु आगे आना चाहिए।समाज के निर्माण में जन सहयोग एवम् जन भागीदारी परम आवश्यक है।*
उत्कृष्ठ कार्य करने वाले ग्रामीणों और जिला अपराध निरोधक समिति के लोगो को मुख्य अतिथि एवम् अध्यक्ष द्वारा *सम्मानित किया गया*। ग्राम सभा जेवानिया और आस पास के *1200 गरीब/बुजुर्ग लोगो को कम्बल बाटे गए*। कुछ विकलांग लोगो को *ट्राइसाइकिल भी वितरित की गई*।अंत में *पूर्व मंडलायुक्त और जिला अपराध निरोधक समिति के उपाध्यक्ष आर एस वर्मा द्वारा, अपना बहुमूल्य समय देकर आए हुए अध्यक्ष प्रोफेसर त्रिपाठी और मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। साथ ही *अभिषेक तिवारी और  जिला अपराध निरोधक समिति के वॉलंटियर्स और विशेष रूप से ग्राम प्रधान जेवानिया श्रीमती रुचि तिवारी द्वारा अथक परिश्रम,सेवा भाव और लगन से लग कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनकी भुरी भुरी प्रशंशा की गई और धन्यवाद ज्ञापित किया गया।*

Related posts

Leave a Comment