प्रयागराज । जिला अधिवक्ता संघ के 2022-23 के हो रहे चुनाव में इस बार संयुक्त मंत्री के पद पर अधिवक्ता एवं पूर्व कार्यकारिणी सदस्य विकास शर्मा जी दावेदारी करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है और आज जिला न्यायालय में दीवानी कचहरी स्थित श्री हनुमान मंदिर से चलकर जिला अधिवक्ता संघ भवन में नामांकन पत्र भरा आपको बता दें कि जिला प्रयागराज के कचहरी में चेंबर नंबर 3 ए. सी. जे. एम. गेट, पूर्वी पटरी पर अपना परचम लहराते हुए विकास शर्मा जी इसके पहले अधिवक्ता संघ के पूर्व में कार्यकारिणी सदस्य भी रह चुके हैं उस दौरान सदस्यता के प्रति उत्तेजना पूर्वक पद और कार्य को सफलतापूर्वक निभाया था जिले के सभी अधिवक्ताओं में हर्ष का माहौल है और सभी का समर्थन भी है इसीलिए इस बार अधिवक्ता संघ के हो रहे चुनाव में विकास शर्मा संयुक्त मंत्री के पद पर अपना जिम्मेदारी दिखाना चाहते हैं 11 मई को हो रहे जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में विकास ने अभी से ही अपनी पूरी तैयारी जोरो से शुरू कर दिया है नामांकन के दौरान अधिवक्ताओं ने दिखाई एक जुटता दिखाई जिसमे विशेष रूप से विधि सम्राट आदित्य मानस सांकृत्यायन (श्रीकांत पांडे टोपी वाले) यतींद्र मिश्रा (गुरु), संजीव पांडे ,भूपेंद्र मिश्रा, अवनीश मिश्रा, राज बहादुर सिंह, वीरेंद्र, शैलेंद्र यादव, अर्पित मिश्रा, अवधेश तिवारी, अभिषेक राय, पुनीत पांडे, पवन मिश्रा, जेपी पांडे, भवरहा, अमित तिवारी, आलोक आदि अधिवक्ता गण एवं मित्रगण उपस्थित रहे।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...