जिला अधिकारी के लगातार निरीक्षण से विभागों में मचा हड़कंप

कौशांबी ! कौशांबी जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अधिशासी अभियंता विद्युत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया दौरान अधिशासी अभियंता सहित कई कर्मचारी अनुपस्थित रहे जिला अधिकारी ने अनुपस्थित रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया जिला अधिकारी ने अनुपस्थित रजिस्टर फाइलों के रख रखाव,साफ सफाई सहित अन्य ब्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता विद्युत अंकित,विपुल श्रीवास्तव डीएडब्ल्यू, अरुण कुमार ई0ए0,उग्रसेन सिंह ई0ए0,राजेश कुमार ई0ऐ0,मो तारिफ, वसीम अहमद,आलोक तिवारी, श्रीमती सीमा, पवन कुमार ई0ए0,गौरव श्रीवास्तव टी0जी0,मकरूर अहमद कुली के अनुपस्थित पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी का एक दिन का वेतन रोकने तथा स्पस्टीकरण प्रस्तुत करने के साथ सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया है उन्होंने सभी पटल सहायकों को अपनी शीट पर नेम प्लेट लगाने तथा पटल सम्बन्धी कार्य का नाम अंकित करने को कहा उन्होंने कार्यालय के सभी कर्मचारी व आने वाले लोग मास्क जरूर लगाएं तथा कार्यालय परिसर में कोविड 19 हेल्प डेस्क स्थापित एवं आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिग तथा सेनेटाइजेशन कराने का निर्देश दिया।

Related posts

Leave a Comment