जिलाधिकारी ने नगर में भ्रमण कर लिया जायजा

मीरजापुर। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह ने गुरुवार को  लाकडाउन के दूसरे दिन नगर के विभिन्न मोहल्लों में भ्रमण कर अनावश्यक रूप से घूमने वालों को कडी हिदायत देते हुये कहा कि सभी लोग अपने घरों में रहे यदि कोई सड़कों पर या अपने घरों के सामने बाहर धूमता हुआ पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। यह भी कहा कि जो भी वाहन बाइक बिना पास के सड़कों पर पायी जाती है उसे सीज कर दिया जायेगा। इस दौरान जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह के द्वारा कई लोगों कों पकड़ कर फटकार लगाया तथा घरों के अन्दर रहने की हिदायत दी। नगर में जिला प्रशासन द्वारा किराना, राशन व सब्जी वार्ड वार होम डिलेवरी के दौरान गाड़ियों के पास लोग सामान लेते हुये मिले, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों की दूरी कम से कम एक मीटर के अन्तर पर रहे। सामाने लेने के बाद अपने घरों में चले जायें। यह भी कहा कि सामान लेने के लिये घर का एक ही व्यक्ति आयें अपने साथ बच्चों को कदापि न लायें। जिलाधिकारी ने कहा कि मेडिकल स्टोर, दुकान पर एक-एक मीटर की दूरी पर गोला बना दें, ताकि उसी के अन्दर लोग लाइन लगायें। जिलाधिकारी नेे अपने भ्रमण के दौरान जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जिला अस्पताल में लगाया गया टम्परेचर मापने वाले कैमरे को भी देखा तथा उसके बारे में चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की। अस्पताल भ्रमण के दौरान बाहर बैठें मरीज के परिजन से स्वास्थ्य सुविधायें मिलने की जानकारी भी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि इस समय व्याप्त भयानक त्रासदी के दौरान लोग अपने परिवार के साथ घरों में रहे ताकि कोरोना वायरस को हराया जा सके। अपने भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी के साथ रमईपट्टी, पुलिस लाइन होते हुये पाण्डेयपुर चौराहा, तहसील रोड, महुवरिया, गिरधर चैराहा, पक्की सराय, मुकेरी बाजार, लालडिग्गी, इमामबाडा मुसफ्फरगंज, त्रिमोहानी, रामबाग सहित आदि मोहल्लों में भ्रमण किया।

Related posts

Leave a Comment