प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री गुरूवार को कौंधियारा ब्लाक के पंवरी में बनाये गये गोशाला का निरीक्षण किया। गोशाला में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था न पाये जाने तथा वर्मी कम्पोस्ट ठीक से न बनाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कौंधियारा ब्लाक की खण्ड विकास अधिकारी मीना सिंह तथा वहां के एडीओ पंचायत अनिल पाल से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है साथ ही साथ उन्होंने ग्राम प्रधान को भी गोशाला में सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने मुख्य पशुचिकित्साधिकारी से निराश्रित गोवंशों के टैगिंग किए जाने तथा भूसे के स्टाॅक के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने बताया कि भूसे का पर्याप्त भण्डार है तथा गोशाला में रह रहे निराश्रित गोवंशों की टैगिंग भी करा ली गयी है। उन्होंने वहां पर हरे चारे की भी पर्याप्त व्यवस्था किए जाने के साथ-साथ पानी के निकासी की भी समुचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए है। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को नियमित रूप से पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए कहा है। निराश्रित गोवंशों के पीने के लिए पानी की भी समुचित व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया है। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने बताया कि गोशाला में कुल 125 निराश्रित गोवंश संरक्षित है। इस अवसर पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी आर0पी0 राय, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...