जिलाधिकारी ने कलेक्टेट परिसर स्थित कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

प्रयागराज । जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने कलेक्टेट, परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण करते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने एडीएम सिटी कार्यालय, मुख्य राजस्व अधिकारी कार्यालय, नगर मजिस्टेट कार्यालय, आबकारी कार्यालय, शस्त्र अनुभाग, अभिलेखागार सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया और सभी सम्बंधित अधिकारियों से कलेक्टेट परिसर के सुन्दरीकरण हेतु विचार-विमर्श करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
      जिलाधिकारी ने कलेक्टेट परिसर के मुख्य भवन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति के भवन एवं संगम सभागार भवन के जीर्णाेद्धार, सुदृढ़ीकरण एवं सुन्दरीकरण हेतु लोक निर्माण विभाग से आगणन बनवाकर बजट की मांग हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए सम्बंधित को निर्देशित किया है।
     जिलाधिकारी ने मुख्य भवन के पूर्व में सुदृढ़ीकृत कराये गये कक्षों का निरीक्षण करते हुए शेष कक्षों को भी उसी अनुरूप सुसज्जित करने के लिए कहा है। उन्होंने इन कक्षों में विद्युत वायरिंग,प्लास्टर, पेंटिंग, फ्लोरिंग व एल्युमिनियम फाल्ससिलिंग के कार्य कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने निष्प्रयोज्य हुई आलमारियों को हटाकर शेष को सुव्यवस्थित ढंग से रखे जाने के लिए कहा है। उन्होंने पुराने रिकार्डों को बिडआउट किए जाने की कार्यवाही एवं रिकार्डों को व्यवस्थित करने के लिए कहा है। उन्होंने अभिलेखागार कक्ष में अभिलेखों के सुरक्षित रख-रखाव को सुरक्षित करते हुए कक्ष की मरम्मत व अन्य कार्यों को कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने सभी कार्यालयों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देशित किया है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर  मदन कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज, नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह, नाजिर कलेक्टेट अजय कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment