जिलाधिकारी ने उद्यमियों के प्रकरण गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिए

प्रयागराज ! जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में को संगम सभागार में उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उद्योग बन्धुओं की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि उद्योग धंधो को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता वाले बिन्दुओं में से एक है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता नहीं होनी चाहिए। बैठक में सिक्योरटी मनी पर ब्याज समायोजन में लापरवाही बरतने पर बिजली विभाग के नैनी प्रखण्ड के अधिशाषी अभियंता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सिक्योरिटी मनी पर व्याज सेटलमेंट के प्रकरण को निस्तारित करने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने मे0 तिरूपति वेकर्स प्रा0लि0 नैनी के प्रकरण में विद्युत विभाग को इलेक्ट्रीसिटी ड्यूटी में छूट पर उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उद्योग बन्धुओं द्वारा सोरांव बाजार में रोड किनारे स्लोपिंग सही ढंग से न होने पर जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता को निर्देशित किया कि तत्काल जाकर उसकी वीडियो क्लीपिंग आज सायं तक उपलब्ध करायें जाने तथा जो भी कमिया है, उसको 25 सितम्बर तक ठीक करने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने मे0 एस0पी0आर0एल0 फूड लि0 से सम्बंधित प्रकरण में एस0पी0आर0ए0 को समय से प्रकरण का निस्तारित करने के लिए कहा है। मे0 हजेला इण्डस्ट्रीयल प्रा0लि0 औद्योगिक स्थान सोरावं प्रकरण में विद्युत विभाग द्वारा दिए गए इस्टीमेट पर सम्बंधित के द्वारा आपत्ति किए जाने पर जिलाधिकारी ने फाफामऊ के अधिशाषी अभियंता को प्रकरण की जांच करते हुए निस्तारित करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी-आशीष कुमार, उपायुक्त उद्योग- ए0के0 चैरसिया सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण एवं उद्योग बन्धु उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment