अटल आवासीय विद्यालय को गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय पूर्ण करने के निर्देश- जिलाधिकारी
प्रयागराज।
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री शुकवार को तहसील कोराॅव के ग्राम-बेलहट में अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्हांेने विद्यालय में लगायी जा रही, सामाग्री की गुणवता की जाॅच की तथा किये गये प्लास्टर आदि की सतह को गहनता से निरीक्षण किया, उन्होंने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता से जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि कार्यो को ससमयपूर्ण किया जायें, तथा कार्यो में गुणवत्ता तथा मानक का विशेष ध्यान दिया जायें तथा उन्होंने दीवारो पर सतह ठीक न मिलने पर कड़ी नराजगी व्यक्त किया तथा उपश्रमायुक्त को कार्यो को निरन्तर जाॅच करते रहने के निर्देश भी दिया है। उन्होंने अटल आवासीय विद्यालय में लगायी गयी सामाग्री की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि कार्यो की गुणवत्ता से कोई समझौता नही किया जायेगा, यदि सामग्री ठीक नही लगाया गया तो सम्बन्धित अधिकारी एवं कान्ट्रेक्टर के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित किया जायेगा, उन्होंने संसाधन और बढाकर कार्यो में और तेजी लायी जायें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कोराॅव शुभम श्रीवास्तव, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।