प्रयागराज ।
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री बुधवार को संगम सभागार में अभियोजन कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अभियोजन अधिकारियों को कोर्ट में लम्बित मामलों के निस्तारण हेतु प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। कहा कि मामलों के निस्तारण हेतु जो भी विधिक कार्रवाई की जानी आवश्यक होती है, उसे समयान्तर्गत पूरी करते हुए अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुनिश्चित करायें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।