जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड-19 की तैयारियों के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

वैक्सीनेशन के कार्यों में लापरवाही बरतने पर चार प्रभारी चिकित्साधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब
लापरवाही या उदासीनता कत्तई बर्दाश्त नहीं की जायेगी-जिलाधिकारी
  प्रयागराज।   जिलाधिकारी  संजय कुमार खत्री ने सोमवार को संगम सभागार में कोविड-19 के  सम्बंध में बैठक की। बैठक में उन्होंने स्पष्ट कहा है कि किसी भी प्रकार की कोताही या शिथिलता कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में जो भी अधिकारी या कर्मचारी अभी भी किन्हीं कारणों से छूटे है, वे अपना वैक्सीनेशन करा ले तथा प्रत्येक विभाग के विभागाध्यक्ष इसक प्रमाण पत्र देंगे कि हमारे यहां सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वैक्सीनेशन हो गया है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यालयों में टीमें भेजकर जो भी कर्मी अभी वैक्सीनेशन से छूटेे है, उनका वैक्सीनेशन सुनिश्चित करा लिया जाये। जिलाधिकारी ने आॅक्सीजन प्लांटों के क्रियाशीलता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी का ट्रायल एवं सिलेण्डरों की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने लैब एवं टेस्टिंग मशीनें की जानकारी ली तथा निर्देश दिया कि जो भी कमियां है, उसे दुरूस्त करा ली जाये। एम्बुलेंस की स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि जो भी एम्बुलेंस है, वे क्रियाशील रहे। उसमें कोई दिक्कत न आने पाये। उन्होंने सैम्पलिंग को और बढ़ाये जाने के लिए कहा, इसके लिए जरूरत पड़े तो टीमों की संख्या को भी बढ़ाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित किया है कि निगरानी समितियों की बैठक करा ली जाये। उन्होंने कांटेक्ट टैªसिंग, ट्रैकिंग, सैम्पलिंग तथा वैक्सीनेशन आदि पर विशेष जोर देते हुए कहा कि सबके लिए एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किये जायेंगे तथा आरआरटी की टीम एवं सैम्पलिंग की टीम दोनों साथ-साथ रहेंगे। शहर में आरआरटी के पास मेडिकल किट उपलब्ध रहेगी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियों के पास मेडिकल किट उपलब्ध रहेगी। जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया है कि साफ-सफाई, सैनेटाइजेशन एवं जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जाये तथा कल से मास्क न लगाने वालो का चालान कराये जाने के लिए कहा है। द्वितीय डोज जिन क्षेत्रों में कम हुआ है, वहां के प्रभारी चिकित्साधिकारी कोरांव व बहरिया से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। वैक्सीनेशन के कार्यों में खराब प्रगति के कारण एवं बहादुरगंज एवं कौड़िहार के प्रभारी चिकित्साधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी  शिपू गिरि, एडी हेल्थ, मुख्य चिकित्साधिकारी  नानक सरन, अपर जिलाधिकारीगण एवं सम्बंधित सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment