प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने शुक्रवार को संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि माइक्रो प्लान के तहत ग्रामों में आशा बहुएं एवं एनएम0 को ग्रामों में जाकर लोगो को जागरूक करें तथा जो संचारी रोगो के लक्षणों को चिन्हित करेगी तथा जिस भी विभाग का जो दायित्व होगा, उसे पूरे मनोयोग के साथ सहभागिता प्रदान करेंगे। यह अभियान 01 जुलाई, 2022 से 31 जुलाई, 2022 तक चलाया जायेगा। दस्तक अभियान के तहत फ्रंट लाइन वर्कस आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री प्रत्येक घर पर दस्तक देकर मच्छर जनित दूषित पेयजल से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक करेंगी। ऐसे रोग जो एक रोगग्रस्त व्यक्ति से दूसरे स्वस्थ्य व्यक्ति में दूषित भोजन, जल के प्रयोग से तथा कीटों, जानवरों के सम्पर्क में आने से फैले है, संचारी या संक्रामक रोग कहलाते है। गम्भीर संचारी रोगों में मलेरिया से फाइलेरिया, स्क्रबटाइफस एवं फ्लेग, डेंगू संचारी रोग से कालाजार, इन्फ्लुएंजा तथा हैजा, चिकनगुनिया संचारी रोग से जेई/ए0ई0एस, क्षयरोग, चेचक इत्यादि रोग होते है। पंचायती राज विभाग एवं नगर निगम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगरीय क्षेत्रों में मकानों में शौचालय का निर्माण, मच्छरों का प्रजनन रोकने के लिए अपशिष्ट जल निकासी हेतु पक्की नालियों का निर्माण एवं नालियों की नियमित सफाई एवं कचरा निस्तारण एवं प्रबंधन की समुचित व्यवस्था की जायेगी। इसके साथ ही ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में गठित विलेज हेल्थ सेनीटेशन एन्ड न्यूटीशन कमेटी साफ-सफाई एवं नियमित फागिंग एवं एन्टीलार्वल स्प्रे करायेंगे एवं जे0ई0/ए0ई0एस0 की रोकथाम हेतु बी0डी0सी0 की मासिक बैठकों में भाग लेकर इस बीमारी की रोकथाम हेतु क्या करें क्या न करें का सघन प्रचार-प्रसार करायेंगे। नगर विकास विभाग द्वारा नगर क्षेत्र में जल निकासी के लिए नालियों की नियमित सफाई, लोगो को स्वच्छ जीवन शैली अपनाने के लिए जागरूक करने का कार्य किया जायेगा। दूषित जल भराव वाले स्थलों को चिन्हित कर उनको ठीक करायेंगे। मलिन बस्तियों/संवदेनशील क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता कराने के साथ ही साफ-सफाई, जल-भराव आदि न हो, इसका ध्यान दें। नगर क्षेत्र में साप्ताहिक अन्तराल पर नियमित रूप से फागिंग करायी जायेगी। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा वी0एच0एस0एन0डी0 की बैठक कराने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए टीकाकरण के साथ-साथ कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण एवं पोषाहार वितरण का कार्य कराया जायेगा। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा समस्त कुपोषित तथा अति कुपोषित बच्चों की सूची बनाकर उन्हें पुष्टाहार/टेक-होम राशन उपलब्ध कराना तथा स्थानीय ए0एन0एम0, आशा को संचारी/दस्तक अभियान में सक्रिय सहयोग दिया जायेगा। पशु पालन विभाग सुअर बाड़े को मनुष्य की आबादी से दूर स्थापित करने की व्यवस्था करेंगे। साथ ही सुअर पालकों को सुअर बाड़े को साफ-सफाई, कीटनाशक छिड़काव एवं जाली से ढकने हेतु प्रशिक्षित भी करेंगे। शिक्षा विभाग द्वारा संक्रामक रोगों से बचाव वातावरणीय एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के उपायों, खुले में शौच न करने तथा साबुन से हाथ धोने इत्यादि विषय में प्रार्थना सभा में बच्चों को जागरूक करेंगे। संक्रामक रोगों पर नियंत्रण के लिए रैलियों, गोष्ठी, वादविवाद प्रतियोगिता एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन स्वच्छता को अपनाने जाने के संदेश दिया जायेगा। महिला एवं परिवार बाल कल्याण विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। खण्ड विकास अधिकारी ब्लाक स्तर पर ग्राम विकास अधिकारियों की विशेष मासिक बैठक आयोजित कर उन्हें संचारी रोगो तथा दिमागी बुखार के सम्बंध में जागरूक करेंगे। सहायक ब्लाक विकास अधिकारी को क्षेत्र आवंटित कर उनके कार्यों की समीक्षा करेंगे। समस्त ग्राम विकास अधिकारियों को ग्राम स्तर पर की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों जैसे साफ-सफाई, जन-जागरूकता, हैण्ड पम्प मरम्मत, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, ओ0डी0एफ0, अध्यापकों द्वारा वाह्टसएप ग्रुप पर अभिभावकों को दिमागी बुखार एवं संचारी रोगों के सम्बंध में जागरूक करना, एण्टी लार्वा छिड़काव आदि की आख्या प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध करायेंगे। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, मुख्य चिकित्साधिकारी नानक सरन, जिला मलेरिया अधिकारी ए0के0 सिंह सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...