जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने फतेहपुर कौशाम्‍बी सीमा का निरीक्षण किया

कौशाम्‍बी! जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह जनपद मे आ रहे प्रवासी मजदूरो की स्थिती जानने के लिए फतेहपुर -कौशाम्‍बी बार्डर का निरीक्षण किया ।वहां मौजूद पुलिस फोर्स से बात कर उन्हे आवश्यक निर्देश दिए ।अझुवा , सैनी ,मे लाकडाउन का जायजा लिया और सिराथू के सेंट मारिया कानवेंट स्कूल सिराथू मे बने क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया ।क्वारंटीन किए गए लोगो को मास्क लगाने ,और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के निर्देश दिए ।इसके साथ ही मंझनपुर मुख्यालय मे लाकडाउन का निरीक्षण किया ।

Related posts

Leave a Comment