जिया खान- जिस डायरेक्टर की फिल्म देखकर किया हीरोइन बनने का इरादा, उसी ने दिया ब्रेक

नफीसा रिजवी खान उर्फ जिया खान के केस पर कोर्ट शुक्रवार को अपना निर्णय सुनाने वाला है। 3 जून 2013 को जिया खान ने अंतिम सांस ली थी। 25 साल की कम उम्र में उनका निधन हो गया था। इस मामले में अंतिम सुनवाई 20 अप्रैल 2023 को हुई थी, लेकिन इसका फैसला 28 तारीख को आएगा। जिया खान केस में सीबीआई ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया था। जिया खान का बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत ही छोटा करियर रहा है। हालांकि, अपने छोटे से करियर में ही उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार्स के साथ काम किया।जिया खान का जन्म 20 फरवरी 1988 में न्यूयॉर्क में हुआ था। उनके पिता पेशे से एक अमेरिकन बिजनेस मैन हैं और उनकी मां राबिया अमिन है, जो आगरा उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखती हैं। जिया खान की मां भी एक समय पर हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।रिपोर्ट्स की मानें तो जिया जब 2 साल की थी, तभी उनके पिता उनके परिवार को छोड़कर चले गए। जिया खान के अलावा परिवार में उनकी दो छोटी बहनें हैं। जिया खान लंदन में पली बड़ी हैं और उनकी शिक्षा-दीक्षा भी वहीं पर हुई। आपको बता दें कि जिया खान जब महज छह साल की थी, तब राम गोपाल वर्मा की ‘रंगीला’ देखकर उन्होंने एक्ट्रेस बनने का निर्णय लिया था।

Related posts

Leave a Comment