जिन व्यापारियों ने रोड पर अतिक्रमण नहीं किया वहां तोड़फोड़ नहीं जाएगी : जिलाधिकारी

प्रयागराज ! प्रयाग व्यापार मंडल , सिविल लाइंस व्यापार मंडल एवं जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी तथा प्र.वि.प्रा  के उपाध्यक्ष के बीच रोड चौड़ीकरण के विषय पर वार्ता हुई जिलाधिकारी कार्यालय में जिसमें बिन्दुवार तोड़ – फोड़ एवं अतिक्रमण के विषयों पर बात हुई । जिलाधिकारी एवं प्र.वि.प्रा .उपाध्यक्ष ने सुनिश्चित किया कि जिन लोगो ने रोड पर अतिक्रमण नहीं किया है उनके प्रतिष्ठान एवं मकान से मार्किंग हटाई जायेगी । अनावश्यक तोड़ – फोड़ नहीं की जायेगी । लोगों के मकानों एवं दुकानों को छति नहीं पहुँचायी जायेगी । विभिन्न मार्गों के निवासियों , व्यापारियों एवं व्यापारी संगठनों के साथ बात करके तथा सामंजस्य बिठा कर विकास के कार्य कराये जायेगें । सिविल लाइंस व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील खरबन्दा , महामंत्री शिवशंकर सिंह एवं प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोरा ने जिलाधिकारी एवं प्र.वि.प्रा . उपाध्यक्ष के निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे नागरिकों , व्यापारियों में अच्छा संदेश जायेगा तथा व्यापार मंडल , नागरिकों तथा प्रशासन के सामंजस्य से शहर का अच्छा विकास हो सकेगा । अतः इस आंदोलन को अभी स्थगित किया जा रहा है । जिलाधिकारी महोदय एवं प्र.वि.प्रा . उपाध्यक्ष महोदय को आश्वस्त किया गया कि सिविल लाइंस व्यापार मंडल एवं प्रयाग व्यापार मंडल अतिक्रमण को हटवाने में पूरा सहयोग करेगा । सिविल लाइंस व्यापार मंडल एवं प्रयाग व्यापार मंडल ने व्यापारियों एवं नागरिकों से अपील की है कि विरोध के लिए जो बैनर लगाये गये थे उन्हे तत्काल हटा लिया जाय । इस अवसर पर प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोरा , सिविल लाइंस व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील खरबन्दा , महामंत्री शिवशंकर सिंह , आशीष अरोरा , महमूद , डा 0 सुभाष यादव , शशांक जैन एवं अन्य व्यापारी उपस्थित थे ।

Related posts

Leave a Comment