प्रयागराज : भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रांत सहसंयोजक रजनीकांत ने कहा कि मतदाता दिवस से प्रारंभ किया गया डिजिटल विजय संपर्क अभियान अब एक वृहद रूप लेता जा रहा है इस अभियान में 16 जिलों के 69 विधानसभाओं में संपर्क चल रहा है जिसमें 108 स्वयंसेवी संगठन के ऊर्जावान स्वयंसेवक कार्यकर्ता केंद्र व प्रदेश की सरकार के लाभकारी योजनाओं के बारे में डिजिटल तरीके से भराय गए डिजिटल फार्म को उन संपर्क घरों तक डिजिटल स्रोतों के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है साथ ही उन सभी संपर्क में आए घरों में मतदान अवश्य करें इसकी शपथ भी दिलाये जा रहे है और जिन मतदाताओं को मतदाता पर्ची अभी तक प्राप्त नहीं मिली है ऐसे मतदाताओं को डिजिटल मतदाता पर्ची भी उपलब्ध कराया जा रहा है जिनका सूची में नाम है उन सभी लोगों को मतदाता पत्र डिजिटल माध्यम से भेजी जा रही है आगामी 27 तारीख को जिन जनपदों में चुनाव है उन जनपदों में डिजिटल मतदाता पर्ची मतदाताओं को उपलब्ध कराया जा रहा है जिन मतदाताओं को पर्ची उपलब्ध नहीं हो पाया है वे सभी मतदाताओं से निवेदन किया गया है की वो 7505 403 403 पर मिस कॉल अवश्य करें मिस कॉल के पश्चात जो सदस्यता नंबर आता है उसे एनजीओ हेल्पलाइन 9415 970989 पर उपलब्ध कराएं डिजिटल मतदाता पर्ची उपलब्ध करा दी जाएगी सहयोग करने वाले प्रमुख स्वयंसेवक अवनीश कुमार श्रीवास्तव,रवि शर्मा,वरुण गिरी,पार्थ श्रीवास्तव,संतोष सिंह,यथार्थ कुमार ,तृप्ति केसरवानी,श्रीमती अनुपमा,अनूप कुमार ,विपुल श्रीवास्तव आदि
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...