जिंबाब्‍वे की जीत के बाद फैंस ने भी जीता दिल

जिंबाब्‍वे ने वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 में जगह पाने के लिए अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। जिंबाब्‍वे ने आईसीसी विश्‍व कप क्‍वालीफायर 2023 के अपने पहले मैच में नेपाल को मात दी। इसके बाद जिंबाब्‍वे के फैंस ने दिल जीत लिया है।मैच खत्‍म होने के बाद जिंबाब्‍वे के फैंस स्‍टेडियम में सफाई करते हुए नजर आए। हरारे स्‍पोर्ट्स क्‍लब में फैंस ने मिलकर स्‍टेडियम साफ किया और इसके लिए उनकी काफी तारीफ हो रही है। वैसे, फुटबॉल में भी यह दृश्‍य देखने को मिल चुका है। फीफा विश्‍व कप के दौरान जापान के फुटबॉल फैंस ने मैच खत्‍म होने के बाद स्‍टेडियम की सफाई की थी, जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था।जिंबाब्‍वे ने आईसीसी वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। जिंबाब्‍वे ने अपने पहले मुकाबले में नेपाल को 8 विकेट के बड़े अंतर से मात दी थी। नेपाल ने पहले खेलते हुए 290/8 का स्‍कोर बनाया था। जवाब में जिंबाब्‍वे ने 35 गेंदें शेष रहते हुए 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया था।इसके बाद जिंबाब्‍वे ने मंगलवार को नीदरलैंड्स पर रिकॉर्ड जीत दर्ज की। सिकंदर रजा (102*) के रिकॉर्ड शतक की बदौलत जिंबाब्‍वे ने नीदरलैंड्स को 55 गेंदें शेष रहते हुए 6 विकेट से मात दी। नीदरलैंड्स ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 315 रन बनाए थे। जवाब में जिंबाब्‍वे ने 40.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

Related posts

Leave a Comment