जाह्नवी कपूर ने पहनी कई कट्स वाली थाई-हाई स्लिट ड्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर उन स्टार किड्स में से हैं, जिन्होंने बेहद ही कम वक्त में इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है। जाह्नवी ने अब तक के करियर में कई फिल्मों में काम किया है।वह अपनी एक्टिंग के साथ अपने फैशन सेंस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जाह्नवी अपने अपने कपड़ों की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।जाह्नवी कपूर हाल ही में एक अवॉर्ड नाइट में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने बेहद ही बोल्ड ड्रेस कैरी की थी। इस ड्रेस में जाह्नवी ने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी हैं। अवॉर्ड नाइट में जाह्नवी डार्क ग्रीन कलर की थाई-हाई स्लिट बैकलेस ड्रेस पहनकर पहुंची थीं।उनकी इस ड्रेस में कमर के दोनों तरफ बड़े कट दिए हुए थे। यही नहीं इस ड्रेस के फ्रंट में भी कट था। वहीं, उनकी इस बैकलेस ड्रेस में पीछे की ओर कई स्ट्रिप्स थीं।  उनकी इस ड्रेस में हर तरफ कट देखकर फैंस का दिमाग घूम गया। इस ड्रेस में जाह्नवी काफी बोल्ड लग रही हैं।जाह्नवी कपूर का ये लुक उनके फैंस को हजम नहीं हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इस पर कमेंट कर यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इस पर कमेंट एक यूजर ने लिखा, ‘उर्फी से इंसपायर।’ वहीं, एक अन्य ने लिखा, ‘गुपचुप तरीके से अब हर कोई उर्फी से इंसपायर हो रहा है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगा ये उर्फी है।’ वहीं एक ट्रोलर ने कमेंट किया, ‘सभी को उर्फी जैसा बनना है।’ एक ने लिखा, ‘एक आदमी कपड़ा उठाने को चाहिए… बकवास… ऐसे कपड़े क्यों ही पहननेका।’ इस तरह के कई और कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment