जार्जटाउन पुलिस द्वारा एटीएम मशीन से छेड़खानी कर रुपये चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रयागराज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत  पुलिस अधीक्षक नगर व  क्षेत्राधिकारी नगर चतुर्थ के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जार्जटाउन धीरेन्द्र सिंह मय पुलिस टीम द्वारा ATM मशीन से छेड़खानी कर रुपये चोरी करने के सम्बन्ध में दिनांक 01.11.2022 को थाना जार्जटाउन में पंजीकृत मु०अ०स०- 395:2022 धारा 379 427 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तो- 1. सौरभ कुशवाहा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी कर्वी गवा साढ़ थाना नरवल जनपद कानपुर नगर व 2 सीतेन्द्र कुशवाहा पुत्र विनोद कुशवाहा निवासी दलेलपुर थाना बिधनू जनपद कानपुर नगर को दिनांक 02.11.2022 को मुखबिर की सूचना पर मधवापुर ATM मशीन के समीप थाना क्षेत्र जार्जटाउन से गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी के 14,000 रू0 नकद व 01 अदद एटीएम कार्ड बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोग आपस में मिलकर ATM मशीन से रूपयों की चोरी करते हैं। सौरभ कुशवाहा रूपये निकालने के लिए ATM में जाता है तथा नकदी निकलने से पूर्व ही ATM मशीन की स्क्रीन को आगे की ओर खींचकर उसके अन्दर हाथ डालकर पैसा निकाल लेता है। इस काम में ATM मशीन के बाहर खड़ा होकर सीतेन्द्र कुशवाहा उसकी मदद करता था तथा सम्भावित खतरे से अपने मित्र सौरभ कुशवाहा को आगाह कर देता था। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण:
 1. थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह थाना जार्जटाउन प्रयागराज
2. उ0नि0 अमित कुमार थाना जार्जटाउन प्रयागराज 3. का0 अनुज कुमार थाना जार्जटाउन प्रयागराज ।
4. का0 सुमित कुमार थाना जार्जटाउन प्रयागराज ।

Related posts

Leave a Comment