सड़को पर अनावस्यक वाहन न खड़ा करें लोग- राकेश भारती
कोरांव /प्रयागराज। नगर पंचायत कोरांव एक ओर जहां क्षेत्रीय बाजार हैं वहीं उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश दोनो राज्यों को जोड़ने का रास्ता मुख्य बाजार की सड़कों से हों कर निकलता हैं जिससे कई प्रयासों के बावजूद जाम की समस्या से निजात पाना मुश्किल साबित होता दिख रहा हैं। इन दिनों सड़क के दोनों ओर नाली निमार्ण का कार्य भी जाम की समस्या में एक प्रमुख कारण बना हुआ हैं इतना ही नही नगर में पार्किंग व्यवस्था न होने से क्षेत्रीय लोग लगन की दिनों में सारे सामान की खरीद भी इसी बाजार से करते हैं जो सामान घर ले जाते समय वाहनों का प्रयोग किया करते हैं उनकी लदाई करते समय वाहनों का जाम लगना निश्चित हों जाता हैं । इतना ही नहीं व्यापारियों के दुकानों पर समान लेकर जो बड़े वाहन बाजार में आते हैं उनसे भी जाम की समस्या उत्पन्न होती लगातार आए दिन देखी जाती है। जिसको लेकर थाना प्रभारी कोरांव राकेश भारती ने जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए राहगीरों से अपील की है कि अपने वाहनों को खाली जगह पर सड़क की पटरियों पर खड़ा करें जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अपना भरपूर सहयोग नगर पंचायत के ब्यवसाई भी प्रदान करें। दुकानों को सड़क की पटरियों के बगल बनी नालियों के अंदर ही लगाएं। इतना सब के बाद भी निदान नहीं मिला तो तहसील प्रशासन से सहयोग लेकर अतिक्रमण जो सड़क की पटरियों के किनारे किए पाए जायेगे उनके बिरूध विधिक कार्य वहीं सुनिश्चित की जाएगी।