जान लेवा बना शंकरगढ़ रानीगंज चौराहे का गड्ढा

शंकरगढ़ से प्रमोद बाबू झा, चौबीस घंटे चलने वाली नारी बारी शंकरगढ़ मार्ग के बीच में रानीगंज शंकरगढ़ में मुख्य चौराहे पर जहां से रेलवे स्टेशन और मध्य प्रदेश की तरफ लोग जाते हैं आते हैं खतरनक गड्ढा पिछले कुछ माह से जान लेवा बना है  लोगों ने बताया की काफी समय से यह गड्ढा रानीगंज से शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन की तरफ जाता है इस गड्ढे में सैकड़ों लोग एक्सीडेंट से हाथ पैर तुडवा चूके हैं इसके बावजुड़ भी शासन प्रशासन और सर्वजैनिक निर्माण विभाग के लोग ध्यान नहीं डे रहे हैं वरिष्ठ समाज से भी मासुरिया दिन बर्मा ने कहा कि उक्त रोड पर ध्यान ना देने से अनेक लोग चुटहिल हो चूके हैं जबकि इस मार्ग से तमाम शासन प्रशासन और मीडिया के लोग आवागमन करते है और नजर अंदाज कर देते है नागरिको ने संबंधित विभाग के अधिकारियो का ध्यान आकृष्ट कराया है

Related posts

Leave a Comment