‘जान्हवी-सारा भी मेरे जैसे कपड़े पहनती हैं’ ट्रोल करने वाले सेलेब्स पर बोलीं उर्फी जावेद

उर्फी जावेद की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। कपड़ों की वजह से उर्फी को जितनी आलोचनाएं झेलनी पड़ी हैं उन्होंने उनका जवाब भी दिया है। सुजैन खान की बहन फराह खान अली से लेकर चाहत खन्ना तक ने उनके कपड़ों को लेकर ट्रोल किया। उर्फी भी कम नहीं थीं और सोशल मीडिया पर पलटवार किया। अब एक लेटेस्ट  इंटरव्यू में उर्फी ने सेलिब्रिटीज के इस तरह के कमेंट्स पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंन कहा कि हर बार उन्हें ही निशाना बनाया जाता है कि क्योंकि उन्हें अटेंशन मिलता है।फराह खान अली ने उर्फी के कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट लिखा था कि उन्हें फैशन को लेकर सलाह लेनी चाहिए। उनको लगता है कि पॉपुलैरिटी मिल रही है लेकिन लोग पीठ पीछे मजाक उड़ाते हैं। यह पहली बार था जब किसी सेलिब्रिटी ने उर्फी को इस तरह निशाना बनाया। उर्फी ने अब सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू में कहा कि, ‘उस वक्त मेरी शुरुआत थी और बहुत से लोग मेरे खिलाफ थे। इस बीच एक सेलिब्रिटी का कमेंट आता है जो बताती है कि ट्रोलर्स जो मुझ पर भद्दी टिप्पणियां करते हैं वो ठीक करते हैं क्योंकि मैं ही गलत हूं। मैं बहुत रोई लेकिन फिर सोचा अपने लिए खुद को ही खड़ा होना पड़ेगा।

उर्फी ने फराह के कमेंट में कहा, ‘आपके रिश्तेदारों की फिल्मों में इतने गंदे आइटम नंबर होते हैं जहां महिलाओं को सेक्शुलाइज किया जाता है। तब आपने आवाज क्यों नहीं उठाई? मैं जब कुछ कर रही हूं तो तब ही आप आवाज क्यों उठा रहे हो। मैं पहली ऐसी इंसान नहीं हूं जो इस तरह के कपड़े पहन रही है। अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर, सारा अली खान वो सभी भी इवेंट्स में ऐसे कपड़े पहनते हैं। तो मैं ही क्यों?’

कश्मीरा पर उर्फी का निशाना

 

फराह के कमेंट्स के बाद कश्मीरा शाह ने भी उर्फी पर तंज कसा था। उर्फी ने कहा कि ‘कश्मीरा अपने टाइम पर काफी बोल्ड थीं। उन्होंने उस समय मुझे प्रेरित किया लेकिन आज के वक्त में वो मुझ पर कमेंट कर रही हैं क्योंकि तब सोशल मीडिया नहीं था और आज है।‘
चाहत खन्ना को जवाब
चाहत खन्ना ने उर्फी के बारे में कहा था कि वो मीडिया को पैसे देती हैं जिससे उन्हें अटेंशन मिलता है। उर्फी ने चाहत के कमेंट पर कहा, ‘आप उनके इंस्टाग्राम पर जाएं तो बिकिनी और बैकलेस फोटोज हैं। वहां क्या लोग उन्हे देख नहीं रहे हैं। मुझे समझ नहीं आता कि ये कैसे लोग हैं?‘

Related posts

Leave a Comment