जानें- कौन हैं अमित देसाई, जो लड़ेंगे आर्यन ख़ान की जमानत का केस

 शाहरुख कान के बेटे आर्यन खान इस समय मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। आर्यन खान 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रही क्रूज में छापेमारी के दौरान ड्रग्स पार्टी करते पकड़े गए थे। जिसके बाद से ही आर्यन खान एनसीबी की गिरफ्त में हैं। आर्यन खान की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई थी लेकिन कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया। आर्यन का केस अब तक मशहूर वकील सतीश मानाशिंदे लड़ रहे थे। जिन्होंने इससे पहले रिया चक्रवर्ती का भी केस लड़ा और उन्हें जमानत दिलवाई थी। हालांकि सतीश मानाशिंदे आर्यन को बेल दिला ने में कामियाब ना हो सके। जिसके चलते अब आर्यन खान का केस नए वकील लड़ने वाले हैं।

खबर है कि बेटे को जमानत ना दिला पाने के चलते शाह रुख खान ने सतीश मानाशिंदे को इस केस से रिप्लेस कर दिया है। अब आर्यन खान के केस सतीश मानाशिंदे नहीं बल्कि अमित देसाई लड़ने वाले हैं। सोमवार को अमित देसाई ने आर्यन खान का कोर्ट में पक्ष भी रखा। आर्यन खान की बेल के आवेदन को लेकर अमित देसाई कोर्ट में पेश हुए। जमानत याचिका के लिए नोटिस दिए जाने के बाद एनसीबी के वकील ने अदालत से कहा कि एजेंसी को जवाब दाखिल करने के लिए कम से कम एक सप्ताह का समय चाहिए। क्योंकि ड्रग्स मामले में कई जमानत याचिकाएं लंबित हैं। वहीं इसके बाद आर्यन खान का पक्ष रखते हुए अमित देसाई ने अपनी दलील पेश की। अमित देसाई ने कहा कि, ‘आर्यन पहले से ही पिछले एक हफ्ते से जेल में बंद हैं। बेल पर सुनवाई जांच पर आधारित नहीं है। मैं बेल के लिए दलील नहीं दे रहा हूं, बस मैं बेल के लिए सुनवाई की तारीख मांग रहा हूं। सिर्फ एडमिनिस्ट्रेटिव कारणों के चलते किसी की आजादी दांव पर नहीं लगाई जानी चाहिए। जांच चलती रहेगी, जहां तक कि लड़के (आर्यन) की बात है तो इस केस में अधिकतम सजा सिर्फ एक साल है। उसके पास कोई भी ड्रग या दूसरी साम्रगी नहीं मिली है। इसलिए अगर एनसीबी कहती है कि उन्हें एक और सप्ताह का वक्त चाहिए तो इस बात पर गौर करें कि यह सिर्फ एक साल की सजा के लिए है।’

Related posts

Leave a Comment