जानिए आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज पाने के लिए किन-किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत?

आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज पाने के लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों यानी डॉक्यूमेंट्स का होना जरूरी है। क्योंकि यदि ये दस्तावेज आपके पास नहीं हैं, तो आपका आवेदन रद्द भी हो सकता है। इसलिए आइए यहां पर हम विस्तार पूर्वक जानते हैं कि आखिर आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज पाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों/डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी।

केंद्र सरकार ने देश के गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना के तौर पर जो आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई है, उसका मुख्य उद्देश्य लोगों को महंगे इलाज तथा अस्पतालों के खर्च से जनसाधारण को राहत दिलाना है। इसलिए आयुष्मान भारत योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर और पात्र परिवारों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है, जिसका लाभ सरकारी और सूचीबद्ध/लिस्टेड निजी अस्पतालों में उठाया जा सकता है।

गौरतलब है कि आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है, जो केंद्र सरकार की सबसे लोकप्रिय योजनाओं (पॉपुलर स्कीम्स) में से एक है। इसका फायदा लाखों लोगों को मिला है। इस  योजना का लाभ उठाना बहुत ही आसान है। बस आपको इस योजना का कार्ड लेकर पंजीकृत (रजिस्टर्ड) अस्पताल में जाना होता है तथा वेरिफिकेशन करवाना होता है। लेकिन, इसके साथ ही आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों/डॉक्यूमेंट्स का होना भी अनिवार्य है। क्योंकि यदि ये डॉक्यूमेंट्स आपके पास नहीं होंगे तो आयुष्मान भारत योजना के तहत आपका स्वास्थ्य बीमा क्लेम रद्द भी हो सकता है।

इसलिए आइए यहां पर हमलोग विस्तार पूर्वक जानते हैं कि आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज पाने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी। प्राप्त विभागीय जानकारी के मुताबिक, पहचान संबंधी दस्तावेज में आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, निवास प्रमाण पत्र, बिजली या पानी का बिल जरूरी है। वहीं, पात्रता संबंधित दस्तावेज में आपके पास गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) कार्ड व मनरेगा जॉब कार्ड होना भी आवश्यक है। वहीं, परिवार से संबंधित दस्तावेज अंतर्गत आपके पास राशन कार्ड, परिवार का आय प्रमाण पत्र, बैंक से संबंधित दस्तावेज, बैंक पासबुक की कॉपी, बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी (IFSC) कोड होना जरूरी है। कहने का तातपर्य यह कि आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली, पानी या टेलीफोन का बिल होना चाहिए।इसके अलावा बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) कार्ड और मनरेगा जॉब कार्ड भी मान्य है। इस प्रकार स्पष्ट है कि यदि आप आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपके पास उपर्युक्त दस्तावेजों का होना जरूरी है। अन्यथा इन दस्तावेजों के न होने पर आपके आवेदन को रद्द किया जा सकता है।

Related posts

Leave a Comment