उत्तर प्रदेश की जनता ने विकास के लिए जो संकल्प लिया था उसे संकल्प को सिद्ध करने के लिए हमें उच्च सदन में मजबूती देना होगा-सिद्धार्थ नाथ सिंह
प्रयागराज 1 अप्रैल,2022।हमें योगी सरकार को और मजबूत करना होगा तभी प्रधान,बीडीसी और पार्षद का हक मिल पायेगा यह बातें भाजपा एमएलसी प्रत्याशी डा.के.पी. श्रीवास्तव के समर्थन में पूर्व कैबिनेट मंत्री,शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सुधा वाटिका धूमनगंज में आयोजित प्रधान,बीडीसी परिचयात्मक कार्यक्रम में कहीं।
स्थानीय प्राधिकरण विधान परिषद सदस्य के प्रत्याशी डॉ0 के.पी. श्रीवास्तव के समर्थन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री व शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा हमें ग्राम पंचायत,क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत और नगर निगम को मजबूत करना होगा। ग्राम पंचायत और नगर निगम की समस्याओं को उच्च सदन में योग्य और बहुमत के साथ आवाज उठाने वाला एमएलसी चाहिए।डॉ के पी श्रीवास्तव जब महापौर के रूप में अपनी सेवाएं देने का कार्य किया था वह बहुत सराहनीय कार्यकाल व सफल महापौर में गिनती होती है।उत्तर प्रदेश की जनता ने विकास के लिए जो संकल्प लिया था उसे संकल्प को सिद्ध करने के लिए हमें उच्च सदन में मजबूती देनी होगी।जिस तरह से शहर पश्चिमी की जनता ने मुझे लगभग एक लाख उन्नीस हजार मत देकर कीर्तिमान स्थापित किया।अब मुझे विश्वास है ग्राम पंचायत,क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत एवं नगर निगम में जनता के प्रतिनिधित्व करने वाले ग्राम प्रधान, बीडीसी,जिला पंचायत सदस्य एवं पार्षद मिलकर शहर पश्चिमी से 119 मत देकर उच्च सदन में भेजने का कीर्तिमान स्थापित करेंगे। जाति पाती धर्म से उठकर प्रयागराज कौशांबी में जनता की जनाकांक्षाओं के सपनों को साकार करने के लिए प्रथम वरीयता का मत देकर डॉ के पी श्रीवास्तव को जिताएं।
बैठक में विशिष्ट अतिथि चुनाव संयोजक क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि हमें प्रदेश के अंदर होने वाली स्थानीय प्राधिकरण विधान परिषद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सभी विधान परिषद के प्रत्याशी को जीता कर सदन में भेजने का संकल्प लेना होगा। डॉ के पी श्रीवास्तव ने कहा कि मैंने सदैव हक के लिए लड़ाई लड़ी है।विश्वास दिलाता हूँ कि मुझे सेवा का अवसर मिला तो उच्च सदन में ग्राम प्रधान,बीडीसी,जिला पंचायत सदस्य एवं पार्षदों के हक की लड़ाई लड़ूंगा मुझे पूर्ण विश्वास है कि मोदी और योगी के आशीर्वाद से पंडित दीन दयाल उपाध्याय के सपने साकार होंगे।उत्तर प्रदेश एक समृद्धशाली भारत के राज्य की पहचान होगी।पंचायत की जनकल्याणकारी प्रस्तावों के लिए संघर्ष करूंगा।पूर्व विधायक प्रभाशंकर पाण्डेय ने डबल इंजन की सरकार जनता के जनाकांक्षाओं के अनुरूप कार्य कर रही है अगर प्रधान बीडीसी जिला पंचायत सदस्य और पार्षद मिलकर भाजपा एमएलसी बना ले तो गांव और नगर निगम में आपके अधिकारों की आवाज उठाने वाले सशक्त नेता डॉ के पी श्रीवास्तव मिल जाएंगे।
इस मौके पर पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडेय, ज्ञानेश्वर शुक्ला, प्रेम नारायण केसरवानी,अमरनाथ यादव, अखिलेश सिंह, श्रीप्रकाश तिवारी,वीरेंद्र पासी, विक्रम पटेल, सोनू कुशवाहा,संतोष राय, सुनील निषाद, रामजी शुक्ला,मनजीत कुशवाहा,राजू राय,मालती देवी आदि प्रधान,बीडीसी उपस्थित रहें।