जाति-धर्म में ना बंटे सनातनधर्मावलंबी : महामंडलेश्वर स्वामी कन्हैया प्रभुनंद गिरी

प्रयागराज। आरम्भ आदियोगि महामंडक्षलेश्वर स्वामी कन्हैया प्रभु नन्दगिरी जी महाराज जूना अखाड़ा आजमगढ़ से चलकर शुक्रवार की दोपहर प्रयागराज पहुंच रहे है। उनका शिष्यगण झूंसी में भव्य स्वागत और अभिनंदन करेंगे। वह शुक्रवार और शनिवार को प्रयागराज में रहकर सनातनधर्मावलंबियों से मिलेगे और उनकी बातों को सुनेगे। रविवार को बमरौली एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। महामंडलेश्वर स्वामी कन्हैया प्रभुनंद गिरि ने कहा कि आज विश्व में सभी के निशाने पर सनातन धर्म और उसको मानने वाले लोग है। ऐसे में सबसे जरुरी हो गया है कि सनातनधर्मावलंबी एक होकर समस्याओं का सामना करें और वह आपस में जाति और धर्म में ना बंटे।

Related posts

Leave a Comment